लूट के आभूषण सहित तीन लुटेरे गिरफ्तार, तमंचा व कारतूस बरामद

उमरहा बाजार में सर्राफा की दुकान बंद कर दुकान दार मनोज सेठ निवासी उमरहा आभूषण झोले में लेकर बाजार से घर जा रहा था। तभी लगभग साढ़े सात बजे रास्ते में गांव के ही तीन युवकों ने पिस्तौल की नोक पर आभूषण सहित झोला छीन कर भाग निकले थे

स्वतंत्र प्रभात वाराणसी

मनीष पांडेय

वाराणसी। चौबेपुर पुलिस ने जयप्रकाश महाविद्यालय उमरहा से बीती रात लूट के आभूषण, नकदी सहित 315 बोर तमंचा व कारतूस के साथ तीन लुटरों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। सीओ पिंडरा अनिल कुमार राय ने बताया कि तीन जुलाई को देर शाम उमरहा बाजार में सर्राफा की दुकान बंद कर दुकान दार मनोज सेठ निवासी उमरहा आभूषण झोले में लेकर बाजार से घर जा रहा था। तभी लगभग साढ़े सात बजे रास्ते में गांव के ही तीन युवकों ने पिस्तौल की नोक पर आभूषण सहित झोला छीन कर भाग निकले थे।
सोमवार को मुखबिर की सूचना पर एसओ चौबेपुर संजय त्रिपाठी, सब इंस्पेक्टर अंशुमान सिंह सूचना पर फोर्स के साथ उमरहा नहर के पास लगभग साढ़े दस बजे रात्रि में पहुंच कर मुखबिर की सूचना के अनुसार जीप खड़ी कर पैदल जयप्रकाश महाविद्यालय की ओर पहुंचे। तभी पहले से किसी घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे थे। पुलिस टीम देखकर आकाश गोंड उर्फ शेरू ने तमंचे से फायर कर दिया। गोली काफी पुरानी होने के कारण मिस कर गई। कोई घायल नहीं हुआ और पुलिस टीम ने कुछ दूर दौड़ाकर तीनों बदमाशों को पकड़ लिया। इस दौरान आकाश गोंड उर्फ शेरू निवासी उमरहा 315 बोर तमंचा एक जिंदा व एक मिस कारतूस व लूट के आभूषण बरामद हुआ। चंद्रकांत पांडेय उर्फ शुभम निवासी बराई व सौगंध सिंह उर्फ रिषु निवासी उमरहा के पास से लूट के आभूषण व नकदी बरामद हुआ। तीनों अभियुक्तों को पुलिस ने मेडिकल कराने के बाद जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष चौबेपुर संजय त्रिपाठी ने बताया कि उमरहा निवासी मनोज सेठ से आभूषण लूटने वाले दो  उसी के गांव के है एक पड़ोस के गांव का है।
कार के धक्के से बाइक सवार सिपाही घायल
चोलापुर थाना के पलहीपट्टी स्थित राजकीय चिकित्सालय के समीप मंगलवार को कार के धक्के से बाईक सवार सिपाही घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक सिंधोरा थाने पर तैनात सिपाही मोहन जायसवाल (32) विभागीय कार्य हेतु थाने से वाराणसी की तरफ जा रहा था कि लिंक मार्ग से सिंधोरा मार्ग पर आ रही कार से टकरा गया। कार के टक्कर से बाइक सवार सिपाही घायल हो गया। सूचना पाकर चोलापुर की पुलिस घायल सिपाही को निजी अस्पताल में भर्ती कराया

About The Author: Swatantra Prabhat