बैंक मैनेजर की धमकी से घबराये किसान की मौत पत्नी ने एसपी को प्रार्थनापत्र दे लगायी न्याय की गुहार

स्वतंत्र प्रभात रामजी तिवारी:-बांगरमऊ-उन्नाव। क्षेत्र के आर्यावर्त बैंक अटवा वैक बेहटा मुजावर से एक किसान ने किसान क्रेडिट कार्ड से लोन लिया था जिसको वह समय से नहीं जमा कर पाया। बैंक के मैनेजर ने उसको बुलाकर गाली-गलौज कर कुर्की की धमकी दे डाली। जिससे उसकी घर पहुंचते ही अचानक तबियत खराब हो गयी। परिवारवाले


स्वतंत्र प्रभात रामजी तिवारी:-बांगरमऊ-उन्नाव।

क्षेत्र के आर्यावर्त बैंक अटवा वैक बेहटा मुजावर से एक किसान ने किसान क्रेडिट कार्ड से लोन लिया था जिसको वह समय से नहीं जमा कर पाया। बैंक के मैनेजर ने उसको बुलाकर गाली-गलौज कर कुर्की की धमकी दे डाली। जिससे उसकी घर पहुंचते ही अचानक तबियत खराब हो गयी। परिवारवाले उसे इलाज के लिए लखनऊ मेडिकल कॉलेज लिए जा रहे थे लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो गई।

क्षेत्र के ग्राम महोलिया निवासिनी श्रीमती मालती देवी पत्नी स्वर्गीय किशनू ने प्रार्थनापत्र देकर आरोप लगाया कि आर्यावर्त बैंक अटवा बैंक बेहटामुजावर से मेरे पति किशनू पुत्र रामलाल ने गरीबी की परिस्थिति के चलते किसान क्रेडिट कार्ड पर लोन लिया था जो समय से नहीं जमा कर पाया तो बैंक मैनेजर ने उसको बुलाकर गाली गलौज कर मारने की धमकी तथा कुर्की करवाने की बात कही जिससे वह बहुत परेशान होकर घर पहुंचा और उसकी अचानक तबियत खराब हो गई। जब तक घरवालें कुछ समझ पाते उसकी हालत बिगड़ती चली गयी

तो घरवाले आनन-फानन उसको प्राइवेट गाड़ी से लखनऊ पीजीआई लिए जा रहे थे लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थनापत्र देकर बैंक मैनेजर पर कार्रवाई की मांग की।

About The Author: Swatantra Prabhat