एसपीओ टीम ने शहीद पुलिस कर्मियों को दी श्रद्धांजलि

एसपीओ टीम ने शहीद पुलिस कर्मियों को दी श्रद्धांजलि । स्वतंत्र प्रभात प्रयागराजनैनी रविवार को परवेज अहमद के निजी निवास पर विशेष पुलिस अधिकारी एसपीओ टीम के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने एसपीओ के प्रभारी अभय राज सिंह उप प्रभारी अजय यादव के नेतृत्व में हुई जिसमे कानपुर में मुठभेड़ के दौरान शहीद

‌ एसपीओ टीम ने शहीद पुलिस कर्मियों को दी श्रद्धांजलि ।


‌ स्वतंत्र प्रभात

‌ प्रयागराज

‌नैनी रविवार को परवेज अहमद के निजी निवास पर विशेष पुलिस अधिकारी एसपीओ टीम के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने एसपीओ के प्रभारी अभय राज सिंह उप प्रभारी अजय यादव के नेतृत्व में हुई जिसमे कानपुर में मुठभेड़ के दौरान शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन धारण किया सभी कार्यकर्ताओं ने प्रार्थना किया कि शहीद पुलिसकर्मियों को भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और एसपीओ के उप प्रभारी अजय यादव ने कहां उत्तर प्रदेश की सरकार ऐसे दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें । अभय राज सिंह अजय यादव, प्रभाकर सरोज शेख लियाकत अली, परवेज अहमद, गुड्डू नेता, फिरोज, वीरेंद्र पटेल ,अनिरुद्ध सरोज दिनेश कुमार ,सुनील कुमार इत्यादि लोग उपस्थित रहे

‌ करछना विधायक तथा नंदी ने वृक्ष लगाया ।

‌नैनी शुक्रवार को नैनी आईटीआई कंपनी मे वन विभाग द्वारा वृक्ष लगाया गया जिसमें 4250 पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया जिसके मुख्य अतिथि विधायक करछना कुंवर उज्जवल रमण सिंह द्वारा वृक्षारोपण किया गया इस मौके पर रेंजर वन विभाग वन संरक्षण अधिकारी मौजूद रहे इसमे सामिल लोगो मे विशाल शर्मा ,
‌हार्शित पांडेय,शिव यादव, प्रकाश पांडेय ,विकाश सोनकार,
‌ज़ितेंदेर मौर्या,आदि लोग थे ।
‌ रविवार को महान पर्व गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर वार्ड चक भटाई नैनी के हेमंती नंदन बहुगुणा पीजी कॉलेज में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्र के विधायक व उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री माननीय श्री नंद गोपाल गुप्ता “नंदी” उपस्थिति थे । ।अध्यक्षता वार्ड की भाजपा पार्षद इं. नीलम यादव ने की। जिसमें भाजपा के पदाधिकारी राजेश पांडे, सुरेंद्र गुप्ता, भोला पटेल, राजू कनौजिया,लकी सरोज, सुधा त्रिपाठी, विद्या सिंह, बिना चड्ढा, गीता श्रीवास्तव, राज कुमार भारतीया एवं विद्यालय के प्राचार्य व अध्यापक गण मौजूद मौजूद रहे।

‌ नैनी से राहुल जायसवाल की रिपोर्ट।

About The Author: Swatantra Prabhat