सतर्कता एवं मानीटरिंग समिति की बैठक सम्पन्न

उन्नाव स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो:-उन्नाव। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एवं जनजाति आर्थिक अत्याचार उत्पीड़न सहायता योजना अन्तर्गत सहायता प्रदान किए जाने के संबंध में जिलास्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक संपन्न हुई।बैठक में वित्तीय वर्ष में लंबित आवेदन पत्रों के सम्बन्ध में जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा समिति को अवगत कराया


उन्नाव स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो:-उन्नाव। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एवं जनजाति आर्थिक अत्याचार उत्पीड़न सहायता योजना अन्तर्गत सहायता प्रदान किए जाने के संबंध में जिलास्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक संपन्न हुई।बैठक में वित्तीय वर्ष में लंबित आवेदन पत्रों के सम्बन्ध में जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा समिति को अवगत कराया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि लंबित सभी आवेदन पत्रो का निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।

बैठक के दौरान यह भी निर्देशित किया गया कि समस्त सीओ इसके तहत दर्ज एफआईआर पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए ससमय प्राथमिकता के आधार पर विवेचना करे एवं योजना अन्तर्गत आर्थिक सहायता हेतु आवेदनपत्र में सभी उत्पीड़ित व्यक्तियो का स्पष्ट नाम अंकित करे तथा निर्धारित प्रारूप पर आर्थिक सहायता हेतु धनराशि का अंकन करते हुए संचालित बैंक खाता जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराए। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक, वरिष्ठ कोषाधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी तथा नामित सदस्य उपस्थित रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat