शहीद पुलिस कर्मियों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

उन्नाव स्वतंत्र प्रभात आसिम अली:-उन्नाव। कानपुर के चैबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में अपने कर्तव्यो का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले डीएसपी, इंस्पेक्टर सहित 8 पुलिसकर्मियों को नगर की युवा समाजसेवी टीम ने बड़े चैराहे पर कैण्डिल मार्च निकाल भावभीनी श्रद्धांजलि दी और आरोपी बदमाश व उसके गैंग को तत्काल


उन्नाव स्वतंत्र प्रभात आसिम अली:-उन्नाव। कानपुर के चैबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में अपने कर्तव्यो का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले डीएसपी, इंस्पेक्टर सहित 8 पुलिसकर्मियों को नगर की युवा समाजसेवी टीम ने बड़े चैराहे पर कैण्डिल मार्च निकाल भावभीनी श्रद्धांजलि दी और आरोपी बदमाश व उसके गैंग को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की। टीम प्रमुख अमित यादव के नेतृत्व में तरूण सोनी,

प्रमोद यादव, सुमित, राना सोनी व अजय यादव आदि युवाओं ने बड़ा चैराहा पर कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी तथा उनके चित्रो पर पुष्प आर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर भावाभीनी श्रृदांजलि देकर शोक प्रकट किया। श्रृद्धाजंलि सभा के दौरान निखिल बाजपेई, रामप्रताप सिंह, मंयक शर्मा, विक्की सिंह, आकाश शुक्ला, नितिन जादौन, अनुज सोनी आदि उपस्थित रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat