जनपदीय स्तर पर वनवासी समुदाय में खाद्य सामग्री का वितरण ।

जनपदीय स्तर पर वनवासी समुदाय में खाद्य सामग्री का वितरण । ए •के •फरूखी (रिपोर्टर ) ज्ञानपुर,भदोही । देश में कोरोनावायरस का संक्रमण प्रतिदिन अपना पैर पसार रहा है। यह महामारी समाज में एक चुनौती बन गई है। जिसमें सीधा प्रचार -सीमांत व दलित समुदाय प्रभावित हो रहा है। कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए

जनपदीय स्तर पर वनवासी समुदाय में खाद्य सामग्री का वितरण ।

ए •के •फरूखी (रिपोर्टर )

ज्ञानपुर,भदोही ।

देश में कोरोनावायरस का संक्रमण प्रतिदिन अपना पैर पसार रहा है। यह महामारी समाज में एक चुनौती बन गई है। जिसमें सीधा प्रचार -सीमांत व दलित समुदाय प्रभावित हो रहा है। कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए भारत सरकार द्वारा विभिन्न प्रयास किया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ पूर्ण दस्तावेज (आधार कार्ड) न होने की स्थिति में वह राशन कार्ड सेवा से वंचित हैं।

इस समस्या को देखते हुए मानव संसाधन महिला विकास संस्थान द्वारा भदोही जनपद के 4 ब्लाकों के भदोही, औराई, ज्ञानपुर व सुरियावा के 20 वनवासी समुदाय के 156 वंचित परिवारों का चिन्हीकरण कर उन्हें सूखा खाद्य सामग्री वितरित किया गया। आज सोमवार को सुरीयांवा के मनापुर, बनवासी बस्ती सियरहां व दुनकापुर के राशन कार्ड से वंचित परिवारों को प्राथमिक विद्यालय मनापुर के प्रांगण में राहत सामग्री का वितरण किया गया।

ग्राम प्रधान राकेश सरोज ने कहा कि आधार कार्ड न बनने के कारण कई दलित समुदाय को राशन कार्ड सेवा से जोड़ना मुश्किल हो रहा है। संस्थान द्वारा यह भी सराहनीय कार्य किया गया है कि आजाद शक्ति अभियान लीडर्स वीरेंद्र जी संयोजक भदोही के रूप में दलित समुदाय में कोई भूखा न रहे। लगातार मानिटरिंग व चिन्हीकरण कार्य कर संस्था सहयोग से राशन दिलवाए।

उन्होंने कहा कि अभी अति आवश्यक हो गया है कि आधार कार्ड कैंप लगाकर आधार कार्ड बनवाया जाए , ताकि राशन कार्ड बन सके और कोई परिवार भूखा न रहे । कार्यक्रम में कर्मबली सहित नन्हें जी आदि उपस्थित रहे।

इस क्रम में भदोही ब्लॉक में पिपरी ,पिपरीस ,पथरहा,खेमईपुर,उड़नाबीर,चकबसुही,चकभुइधर,दुनकापुर,रघुनाथपुर, पाठकपुर, अहमदपुर,, सुरीयांवा ब्लाक के मनीपुर सियरहां औराई ब्लॉक के कंसापुर, भावापुर,आभयकरणपुर और ज्ञानपुर ब्लाक के गिरधरपुर व देवनाथपुर आदि स्थानों पर सूखा राहत सामग्री का वितरण किया गया।

चिन्हीकरण कर यही हरीश पसराहा खेमईपुर पूर्णागिरि जनकापुर रघुनाथपुर पाठकपुर अहमदपुर छुरिया ब्लाक में मनापुर औराई ब्लॉक में कंसापुर भवापुर करणपुर ज्ञानपुर ब्लॉक में स्थानों पर किया गया।

About The Author: Swatantra Prabhat