शिव मंदिर के सरोवर को किया गया पट्टा,ग्रामीणों में आक्रोश

उप जिला अधिकारी को दिया गया प्रार्थना पत्र संवाददाता – संजय कुमार यादव बभनजोत, गोण्डा-उप जिला अधिकारी मनकापुर को दिए गए प्रार्थना पत्र में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि प्राचीन शिव मंदिर तिलेश्वर नाथ तेजपुर के धार्मिक उपयोग में आने वाले सरोवर का तथ्यों को छिपाकर कराए गए पट्टे को निरस्त करने की मांग

उप जिला अधिकारी को दिया गया प्रार्थना पत्र

संवाददाता – संजय कुमार यादव

बभनजोत, गोण्डा-
उप जिला अधिकारी मनकापुर को दिए गए प्रार्थना पत्र में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि प्राचीन शिव मंदिर तिलेश्वर नाथ तेजपुर के धार्मिक उपयोग में आने वाले सरोवर का तथ्यों को छिपाकर कराए गए पट्टे को निरस्त करने की मांग की है।

आपको बताते चलें कि प्राचीन शिव मंदिर तिलेश्वर नाथ बहुत ही पुराना सिद्ध स्थान है जहां पर प्रत्येक दिवस सैकड़ों की संख्या में लोग जलाभिषेक करते हैं।सोमवार,तेरस,श्रवण मास, मलमास,कजरी तीज आदि मौके पर हजारों की संख्या में क्षेत्रीय एवं दूर-दराज के धर्म अनुरागी व्यक्तियों द्वारा अनुष्ठान यज्ञ कथा एवं भंडारा पूरे समय निरंतर चलता रहता है। मंदिर के बगल में प्राचीन समय में एक सरोवर जलाभिषेक स्नान आदि के लिए था ।जिसमें कमल के फूल भी लगे जो पुराणों एवं शास्त्रों के अनुसार भगवान भोलेनाथ को अति प्रिय है। जिसे जलाअभिषेक, रुद्राभिषेक आदि करने वाले श्रद्धालुओं द्वारा भोलेनाथ को चढ़ाया जाता था। ग्रामीणों के अनुसार वक्त सरोवर को राज परिवार मनकापुर द्वारा जनता के अनुरोध पर खुदवाया गया था ।क्योंकि सरोवर का समय समय पर श्रद्धालुओं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से जीर्णोद्धार होता रहा।लेकिन कुछ समय से उक्त सरोवर पर भू माफिया की नजर गड़ गई।भू-माफिया द्वारा समय का लाभ उठाते हुए तथ्यों को छिपाकर एवं राजस्व कर्मियों की मिलीभगत से सरोवर का मत्स्य पालन पट्टा करा लिए ।उक्त मत्स्य पालन पट्टे को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों को बहुत पीड़ा एवं आक्रोश व्यप्त है।राकेश प्रताप सिंह,नरेंद्र प्रताप सिंह, धर्मराज सिंह,अवधेश प्रताप सिंह, बलजीत, रामप्रताप, सत्यनारायण ,अतुल पांडे, स्वागत पांडे ,राम प्रताप ,राम ललन, रमेश सिंह आदि ग्रामीणों ने सरोवर में किए गए अवैध पट्टा को निरस्त करने की मांग की है।

About The Author: Swatantra Prabhat