उन्नाव रेलवे स्टेशन के सफाई कर्मियों सहित पूरे स्टाफ का सम्मान कर हिन्दू जागरण मंच ने बढाया कोरोनाफाइटर का हौसला

उन्नाव स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो- कोरोना महामारी के समय लाखो मजदूरों को अपने गन्तव्य तक सुरक्षित पहुचाने में रेलवे की बड़ी भूमिका रही जिसमे कोरोना फाइटर के तौर पर उन्नाव रेलवे स्टेशन का पूरा स्टाफ अपनी जान जोखिम में रखकर लगा रहा ऐसे अवसर पर रेलवे के सफाई कर्मी भी दिन रात सुनिश्चित करने में लगे

उन्नाव स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो-

कोरोना महामारी के समय लाखो मजदूरों को अपने गन्तव्य तक सुरक्षित पहुचाने में रेलवे की बड़ी भूमिका रही जिसमे कोरोना फाइटर के तौर पर उन्नाव रेलवे स्टेशन का पूरा स्टाफ अपनी जान जोखिम में रखकर लगा रहा ऐसे अवसर पर रेलवे के सफाई कर्मी भी दिन रात सुनिश्चित करने में लगे रहे कि रेलवे स्टेशन के परिसर को साफ़ व स्वक्छ रखा जा सके इसी महत्वपूर्ण सेवा के लिए हिन्दू जागरण मंच ने प्रांतीय मंत्री एवं प्रभारी विमल द्विवेदी की अगुवाई में इन रेलवे के कोरोना फाइटर को अंग वस्त्र ,माला व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित कर उनका हौसला बढाया जिसमे प्रमुख रूप से स्वास्थ्य निरीक्षक श्रीमती ज्योत्सना शुक्ला स्टेशन अधीक्षक हैदर मेहंदी ,स्टेशन मास्टर अनवारुल हक़ डा.भूपेन्द्र सिंह ,शिवराम ,रवीन्द्र उपाध्याय ,आर एन मिश्रा ,मुकेश राकेश अभिषेक मिश्रा सहित सैकड़ो रेलवे कर्मियों व सफाई कर्मियों को किया गया सम्मानित,

विमल द्विवेदी ने मंच के प्रांतीय मंत्री एवं प्रभारी विमल द्विवेदी ने बताया पिछले कुछ महीनो में रेलवे की भी भूमिका बहुत बड़ी रही है जिससे प्रवासी मजदूर अपने गंतव्यो तक लाए जा सके है जब इस आपदा का विकराल रूप महारास्ट्र दिल्ली आदि में फैल चूका था तब वहां से आने वाले मजदूरों को आने में सुगमता प्रदान करने में रेलवे स्टेशन के सभी कर्मियों ने दिन रात मेहनत की ऐसे में इनका हौसला बढ़ाना एवं इनके कार्य की प्रसंशा करना आवश्यक है उन्होंने कहा ये लड़ाई लम्बी है कोई वैक्सीन अभी उपलब्ध नही है अतः आवश्यक है कि इस आपदा में लोग अपने मुंह को ढकना व एक दुसरे से 2 गज की दुरी बनाए रखे ये बहुत जरुरी है और यही बचाव का फ़िलहाल एकमात्र उपाय है !

इस दौरान मंच के जिलाध्यक्ष अजय त्रिवेदी ,नगर अध्यक्ष विकास सिंह सेंगर ,नगर महामन्त्री धर्मेन्द्र शुक्ला ,उपाध्यक्ष शिवसेवक त्रिपाठी ,उपाध्यक्ष शिवम् आजाद ,नगर उपाध्यक्ष जय शिव अवस्थी मंत्री अखिल मिश्रा ,अमन तिवारी ,पप्पी शुक्ला ,अभिषेक तिवारी ,दीपक तिवारी सोनू शुक्ला ,शोभित शुक्ला ,विकास जैशवाल ,अमित मिश्रा ,महेश तिवारी धीरेन्द्र शुक्ला आदि लोगो द्वारा कोरोना योद्धाओ पर पुष्प वर्षा कर किया सम्मानित I

About The Author: Swatantra Prabhat