जरा सी बरसात से तालाब में तब्दील हुआ मार्ग

रामजी बांगरमऊ-उन्नाव। हरदोई-उन्नाव मार्ग से पावर हाउस तक जाने वाला कच्चा गलियारा तीन दिन की बरसात से तालाब में तब्दील हो गया है। जिससे उपभोक्ताओं को पावर हाउस तक जाने में भारी मुसीबत का सामना पड़ रहा है। विद्युत विभाग के अधिकारियों के अलावा उपभोक्ताओं ने भी संबंधित अधिकारियों से इस कच्चे गलियारे पर इंटरलाकिंग

रामजी


बांगरमऊ-उन्नाव। हरदोई-उन्नाव मार्ग से पावर हाउस तक जाने वाला कच्चा गलियारा तीन दिन की बरसात से तालाब में तब्दील हो गया है। जिससे उपभोक्ताओं को पावर हाउस तक जाने में भारी मुसीबत का सामना पड़ रहा है। विद्युत विभाग के अधिकारियों के अलावा उपभोक्ताओं ने भी संबंधित अधिकारियों से इस कच्चे गलियारे पर इंटरलाकिंग अथवा सीसी मार्ग निर्माण करने की गुहार लगाई

लेकिन किसी भी विभाग ने इस कच्चे मार्ग को पक्का बनाने के लिए दिलचस्पी नही दिखाई। हरदोई-उन्नाव मार्ग से विद्युत उपग्रह तक जाने के लिए करीब पचास मीटर कच्चा गलियारा है। बीते तीन दिनों की बारिश से इस मार्ग पर घुटनों तक पानी भर गया। जिससे इस मार्ग पर वाहन से निकलना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल है। इन तीन दिनोे के दौरान कई दुपहिया वाहन सवार उपभोक्ता गिरकर चुटहिल हो चुके हैं।

About The Author: Swatantra Prabhat