करोना काल में दुधवा को खुशखबरी; बढ़ा हाथियों का कुनबा

स्वतंत्र प्रभात लखीमपुर रवि प्रकाश सिन्हा करोना काल में दुधवा के लिए अच्छी खबर आई जहां केरल में हथिनी के साथ हुए बर्ताव से सभी दुखी हैं वहां दुधवा में इस बार हाथियों की संख्या में जबरदस्त इजाफा देखा गया इस बार हाथियों की संख्या 100 से बढ़कर 149 हो गई खास बात यह

स्वतंत्र प्रभात लखीमपुर

रवि प्रकाश सिन्हा

  करोना काल में दुधवा के लिए अच्छी खबर आई जहां केरल में हथिनी के साथ हुए बर्ताव से सभी दुखी हैं वहां  दुधवा में इस बार हाथियों की संख्या में जबरदस्त इजाफा देखा गया इस बार हाथियों की संख्या 100 से बढ़कर 149 हो गई खास बात यह है कि इस गिनती में दुधवा आने वाले नेपाल के मेहमान हाथी भी शामिल है


 करोना काल में जहां इंसानों की चहल कदमी थमी तो जंगल का माहौल भी बदला  6 जून से प्रदेश के सभी जंगलों में हाथियों की गिनती शुरू कराई गई थी इसमें दुधवा नेशनल पार्क भी शामिल था हाथियों की यह गिनती 3 दिन चली  इसके बाद मुख्य वन संरक्षक ने इस गिनती का रिजल्ट जारी किया इसके बाद सबसे बड़ी  खबर दुधवा के लिए है पूरे यूपी में सबसे ज्यादा हाथी दुधवा नेशनल पार्क में ही हैं इससे पहले इनकी संख्या 100 के करीब थी अब  गिनती बढ़कर 149 हो गई

About The Author: Swatantra Prabhat