आंधी-पानी से गिरे पेड़, बाल-बाल बचे लोग /

आंधी-पानी से गिरे पेड़, बाल-बाल बचे लोग / संजय उपाध्याय (रिपोर्टर ) चौरी भदोही । शुक्रवार को आंधी-तूफान के साथ अाई बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। तेज हवा के कारण कई घरों के छप्पर उड़ गए। आंधी तूफान को देखते हुए बिजली विभाग ने बिजली काट दी थी। कई जगहों पर पेड़ों की टहनियां टूट

आंधी-पानी से गिरे पेड़, बाल-बाल बचे लोग /

संजय उपाध्याय (रिपोर्टर )

चौरी भदोही ।

शुक्रवार को आंधी-तूफान के साथ अाई बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। तेज हवा के कारण कई घरों के छप्पर उड़ गए। आंधी तूफान को देखते हुए बिजली विभाग ने बिजली काट दी थी।

कई जगहों पर पेड़ों की टहनियां टूट कर गिर पड़ी वही दोपहर में आई तेज आंधी और बारिश के कारण चौरी मलेथू मार्ग पर पेड़ की डाल गिर पड़ी संयोग अच्छा था कि तेज बारिश होने के कारण सड़क पर आवागमन पूरी तरह बंद था ।

यदि आवागमन चालू रहता तो अगल- बगल में ही दुकाने और ऑटो स्टैंड होने के कारण भीड़ लगी रहती है । परंतु आंधी के साथ-साथ बारिश होने के कारण लोग जिनको जहां स्थान मिला वह वही रुक गए । इसी बीच पेड़ की डाल बीच सड़क पर गिर पड़े और एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई ।

About The Author: Swatantra Prabhat