असली कोरोना योद्धा रसूलाबाद चौकी इंचार्ज जो लॉक डाउन में भी लोगो को खाने की सामग्री पहुचाने का कार्य कर रहे

नसीर ख़ान रसूलाबाद उन्नावआज भी मानवता देखने को मिल जाती है जहाँ देश कोरोना जैसे वायरस से लड़ रहा था वही रसूलाबाद चौकी पर तैनात चौकी प्रभारी हशमत अली लोगो की सुरक्षा के साथ साथ राहत सामग्री और खाने पीने की चीज़ें भी लोगो के घरों तक पहुँचा रहे थेशासन को चाहिए ऐसे पुलिस कर्मी

नसीर ख़ान

रसूलाबाद उन्नाव
आज भी मानवता देखने को मिल जाती है जहाँ देश कोरोना जैसे वायरस से लड़ रहा था वही रसूलाबाद चौकी पर तैनात चौकी प्रभारी हशमत अली लोगो की सुरक्षा के साथ साथ राहत सामग्री और खाने पीने की चीज़ें भी लोगो के घरों तक पहुँचा रहे थे
शासन को चाहिए ऐसे पुलिस कर्मी और डॉक्टरों को भी सम्मानित करके उनकी हौसला अफजाई की जाए

ताकि भविष्य मे हमे अगर कोई आपदा से लड़ना पड़े तो सभी लोग एक जुट होकर देश हित मे कार्य करे पुलिस डॉक्टर पत्रकार और समाज़ सेवक लोगो ने इस आपदा की घड़ी में अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ अपना फ़र्ज़ निभाया है।देश के प्रधानमंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री ने भी इस देश के लिये अपनी सेवाएं प्रदान की है सभी को मैं दिल से धन्यवाद देता हूँ।और उम्मीद करता हूँ जब भी देश को इन सबकी जरूरत पड़ेगी सभी लोग मिलकर देश का साथ देंगे

About The Author: Swatantra Prabhat