पुलिस इंस्पेक्टर के सहयोग से चलाया जा रहा है , ब्रिलियन्ट ब्वायज ग्रुप ।

पुलिस इंस्पेक्टर के सहयोग से चलाया जा रहा है , ब्रिलियन्ट ब्वायज ग्रुप । सरस राजपूत (रिपोर्टर ) मऊरामशाला भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे अभोली विकास खण्ड के ग्राम पंचायत मउरामशाला निवासी उत्तर प्रदेश पुलिस मे तैनात इंस्पेक्टर अजय शुक्ला के सहयोग से ब्रिलियन्ट ब्वायज ग्रुप चलाया जा रहा है । उसमें

पुलिस इंस्पेक्टर के सहयोग से चलाया जा रहा है , ब्रिलियन्ट ब्वायज ग्रुप ।

सरस राजपूत (रिपोर्टर )

मऊरामशाला भदोही ।

उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे अभोली विकास खण्ड के ग्राम पंचायत मउरामशाला निवासी उत्तर प्रदेश पुलिस मे तैनात इंस्पेक्टर अजय शुक्ला के सहयोग से ब्रिलियन्ट ब्वायज ग्रुप चलाया जा रहा है । उसमें आर्थिक स्थिति कमजोर के वर्ग के बच्चे भी शामिल है । जिससे उन बच्चों का भविष्य उज्वल हो सके इसमे 66 लड़के और लड़कियां है जो
हाईस्कूल,इण्टरमीडिएट, एवम ग्रेजुएशन की छात्र छात्रा है ।

पुलिस इंस्पेक्टर के सहयोग से चलाया जा रहा है , ब्रिलियन्ट ब्वायज ग्रुप ।

जो कि ये लोग इस ग्रुप मे जुड़े हुए हैं उनका प्रत्येक रविवार को टेस्ट लिया जाता है । जिसमें सिविल सेवा, एस• एस •सी• , सी •जी •एल•, एस• आई• लेवल कि जो भी परीक्षाएं है उस तरह का प्रश्न और सामान्य ज्ञान पूछा जाता है । और जो प्रथम आता है । उसे एक हजार रुपये तथा ,दुसरे पर पांच सौ रूपये, व तीसरे स्थान पर आने वाले को तीन तीन सौ रूपये मिलाकर कुल 2100 सौ रूपये हर सप्ताह इंस्पेक्टर अजय शुक्ला द्वारा दिया जाता है ।

पुलिस इंस्पेक्टर के सहयोग से चलाया जा रहा है , ब्रिलियन्ट ब्वायज ग्रुप ।

इसी प्रकार लद्दाख के गलवान घाटी मे चीन कि हरकतों के खिलाफ मउरामशाला गाँव मे पवन कुमार शुक्ला उर्फ विकास शुक्ला के नेतृत्व में लगभग 100 लोगों ने सोशल डिंस्टेस्टिंग का पालन करते हुए कैण्डिल मार्च निकाला गया जिसमे युवाओं ने चीन के सामानों की खरीददारी न करने का संकल्प लिया

इस दौरान हिंसक झड़प में 20 शहिद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई इस मौके पर मनोज शुक्ला, विकास शुक्ला, मनीष, उमेश, राधे शुक्ला, कलक्टर मिश्रा, रोहित, दिवाकर, आकाश, आनंद, दिपक, योगेश, मोनू, शिवकुमार सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।

About The Author: Swatantra Prabhat