साप्ताहिक बंदी के दिन दुकानें खुली पाई जाने पर हुआ पन्द्रह दुकानो का चालान

स्वतंत्र प्रभात बलरामपुर उतरौला- सोमवार को उपजिला अधिकारी अरुण कुमार गौड़ एवं तहसीलदार उतरौला रोहित मौर्य ने उतरौला नगर में भ्रमण कर साप्ताहिक बंदी का जायजा लिया। इस दौरान दुकानें खुली पाये जाने वाले पन्द्रह दुकान के संचालकों एवं बाजारों में बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों पर कार्रवाई करते हुए चालान काटकर सात हजार

स्वतंत्र प्रभात बलरामपुर

उतरौला- सोमवार को उपजिला अधिकारी अरुण कुमार गौड़ एवं तहसीलदार उतरौला रोहित मौर्य ने उतरौला नगर में भ्रमण कर साप्ताहिक बंदी का जायजा लिया।

इस दौरान दुकानें खुली पाये जाने वाले पन्द्रह दुकान के संचालकों एवं बाजारों में बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों पर कार्रवाई करते हुए चालान काटकर सात हजार पांच सौ रुपए जुर्माना वसूला गया।साथ ही हिदायत दी गई

कि यदि दोबारा दुकानें खुली मिली या बिना मास्क के कोई भी व्यक्ति पाया गया तो एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। छापेमारी की खबर से बाजारों में हड़कंप मच गया।कुछ दुकानदार शटर डाउन कर मौके से भाग गए।बाजार में चेकिंग एवं छापेमारी की खबर से खुली हुई दुकानें धड़ाधड़

बंद होनी शुरू हो गई।इसी दौरान मुख्य बाजार में कई दुकानें खुली पाई गई।खुली दुकानों के चालान काट कर आरोपी दुकारदारों को शाप एक्ट का उल्लंघन करने पर नोटिस देकर कार्यवाही की गई है।जानकारी किए जाने पर उप जिलाधिकारी उतरौला अरुण कुमार गौड़ ने कहा कि

साप्ताहिक बंदी के दिन अपने प्रतिष्ठान बंद रखें।दुकानों के खुली पाए जाने पर कार्रवाई होगी।इस दौरान अधिशासी अधिकारी अवधेश कुमार,निरीक्षक उमेश सिंह आदि मौजूद रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat