हाटस्पाटो का डी एम ने निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशानिर्देश

रिपोर्ट – अनिल शुक्ला रामनगर बाराबंकी रामनगर बाराबंकी – जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने हाट स्पाट क्षेत्रो का निरीक्षण किया।इस दौरान निगरानी समिति की सदस्य एंव प्रभारी अध्यापिका के लगातार अनुपस्थित रहने पर कडा रुख अपनाते हुये मौके पर मौजूद उपजिलाधिकारी से निलंम्बन की कार्यवाही करवाये जाने का निर्देश दिया।मालूम हो कि शुक्रवार को जिलाधिकारी

रिपोर्ट – अनिल शुक्ला रामनगर

बाराबंकी

रामनगर बाराबंकी – जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने हाट स्पाट क्षेत्रो का निरीक्षण किया।इस दौरान निगरानी समिति की सदस्य एंव प्रभारी अध्यापिका के लगातार अनुपस्थित रहने पर कडा रुख अपनाते हुये मौके पर मौजूद उपजिलाधिकारी से निलंम्बन की कार्यवाही करवाये जाने का निर्देश दिया।मालूम हो कि शुक्रवार को जिलाधिकारी डा आदर्श सिह और पुलिस कप्तान डा.अरविन्द चतुर्वेदी ने दल बल के साथ सबसे पहले हाट स्पाट क्षेत्र घोषित नगर पंचायत रामनगर मे वार्ड संख्या 1 का निरीक्षण किया।उन्होने कोरोना वायरस से बचाव के लिये लोग मास्क का प्रयोग करे अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले।

डी एम ने मौके पर मौजूद एस डी एम आनन्द वर्धन सी ओ एस के राय कोतवाल संजय मौर्य से आने जाने पर पूर्णतयः रोक जारी रखने को कहा है।अनाश्वयक रुप से बाहर निकलने वाले लोगो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की बात कही है।उन्होने आशा बहुओ और ए एन एम से कहा कि सभी संदिग्ध लोगो को चिन्हित कर उनकी जाच कराये।इसके बाद अधिकारिओ ने हाट स्पाट घोषित ग्राम पंचायत लोहटी जई के रेली बाजार का निरीक्षण किया।

गांव के प्रधान शत्रोहन और आशा बहू विन्देश्वरी से होम क्वारंटीन हुये लोगो सहित बाहर से आने वालो लोगो की जानकारी ली।जिसमे निगरानी समिति की सदस्य एंव प्रधानाध्यापिका के न आने पर वहा उपस्थित एस डी एम आनन्द वर्धन से उनके निलबंन की कार्वाही कराये जाने के निर्देश दिये।जिलाधिकारी कोरोना पाजिटिब पाये गये दिनेश और सौरभ के घर पहुचे तो होम क्वारंटीन रिंकू के बारे मे जानकारी चाही तो यह पता चला कि वह घर पर न रहकर गांव के बाहर मेथा आयल की टंकी पर रह रहा है तो डी एम ने नाराजगी जताते हुये कहा कि यदि वह घूमता हुआ पाया गया तो उसके और निगरानी समिति के लोगो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।इस मौके पर अधिशाषी अधिकारी रामनगर मनीष राय सहित बडी संख्या मे अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat