सुल्तानपुर : प्रवासी मजदूरों के लिए साप्ताहिक शर्बत वितरण

कादीपुर/सुलतानपुर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई संत तुलसीदास पीजी कॉलेज कादीपुर सुल्तानपुर के वरिष्ठ कार्यक्रमाधिकारी डॉ श्याम बहादुर सिंह के नेतृत्व में आज दिनांक 21.05.2020 से 26.05.2020 तक प्रवासी मजदूरों के सेवा सत्कार में साप्ताहिक शर्बत वितरण कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। जिसमें कार्यक्रमाधिकारी डॉ संजीव रतन गुप्ता डॉ संजय सिंह डॉ बन्दना मिश्रा

कादीपुर/सुलतानपुर

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई संत तुलसीदास पीजी कॉलेज कादीपुर सुल्तानपुर के वरिष्ठ कार्यक्रमाधिकारी डॉ श्याम बहादुर सिंह के नेतृत्व में आज दिनांक 21.05.2020 से 26.05.2020 तक प्रवासी मजदूरों के सेवा सत्कार में साप्ताहिक शर्बत वितरण कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है।

जिसमें कार्यक्रमाधिकारी डॉ संजीव रतन गुप्ता डॉ संजय सिंह डॉ बन्दना मिश्रा डॉ अन्जू मिश्रा डॉ सुरेन्द्र प्रताप तिवारी संजय एवं शारीरिक शिक्षा व योग प्रशिक्षक डॉ नीरज तिवारी सहित स्वयं सेवक सौहार्द बरनवाल आनन्द तिवारी उत्कर्ष दूबे सूरज पाण्डेय मीना गुंजन सिंह तथा रमेश जी द्वारा उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के प्रवासी मजदूर जो अन्य प्रान्तो से होते हुए तहसील क्षेत्र कादीपुर से गुजर रहे हैं

उन्हे उमस भरी तपती दुपहरी में विधिवत जलपान व शर्बत पान करा कर ही प्रस्थान करावाया जा रहा है। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ जितेंद्र कुमार तिवारी ने वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण काल में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सभी कर्मठ कार्यक्रमाधिकारियो व स्वयं सेवकों के अदम्य साहस व सेवा भाव के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है।

About The Author: Swatantra Prabhat