ग्राम पंचायत में लगा गंदगी का अंबार

रिपोर्ट – सत्यवान पाल मोहम्मद पुर खाला (बाराबंकी) – तहसील रामनगर ब्लाक क्षेत्र सूरतगंज के अंतर्गत ग्राम हथोइया में इस कोरोना जैसी बीमारी में ग्राम प्रधान व सफाई कर्मी की बड़ी लापरवाही देखने को मिली। जनपद बाराबंकी के अधिकतर ग्राम पंचायतो में प्रधानों के द्वारा विभिन्न प्रान्तों से आये मजदूरों को किसी प्रकार की सुविधा मिल

रिपोर्ट – सत्यवान पाल

मोहम्मद पुर खाला (बाराबंकी) – 

तहसील रामनगर  ब्लाक क्षेत्र सूरतगंज के अंतर्गत ग्राम हथोइया में इस कोरोना जैसी बीमारी में ग्राम प्रधान व सफाई कर्मी की बड़ी लापरवाही देखने को मिली। जनपद बाराबंकी के अधिकतर ग्राम पंचायतो में प्रधानों के द्वारा विभिन्न प्रान्तों से आये मजदूरों को किसी प्रकार की सुविधा मिल नही पा रही  हैं न ही उन्हें क्वॉरेंटाइन  किया जा रहा है । 

जी  हाँ कुछ ऐसा ही नजारा  देखने को मिला है  ग्राम हथोईया में बाहर से आये विभिन्न प्रान्तों से मजदूर  स्कूल में क्वॉरेंटाइन करने के बजाय इधर उधर घूम रहे हैं जहाँ शासन व प्रशासन तरह- तरह के इंतजाम कर रही हैं बाहर से आये मजदूरों के लिए वही ग्राम प्रधान  शासन व प्रशासन  को ताख पर रख कर  उड़ा रहे धज्जियां । 

बाहर से आये लोगों से पूछने भी नहीं गए ग्राम प्रधान  कि क्या अपने जांच करवाई है या नहीं खुले आम घूम रहे  बिभिन्न प्रान्तों से बाहर से आये करीबन 15 से 20 मजदूर  जिससे कोरोना जैसी बीमारी का मड़रा रहा खतरा ।  इस गांव में बाहर से आए हुए लोगों के लिए ग्राम प्रधान ने कोई भी व्यवस्था उपलब्ध नहीं कराई है व सफाई कर्मी कि भी बड़ी लापरवाही देखने को मिली है|

  जहाँ इस भयंकर कोरोना जैसी बीमारी चल रही हैं वही हाथोईया ग्राम पंचायत के  प्राथमिक विद्यालय के अन्दर भयंकर गंदगी का साम्राज्य भरा हुआ है जिससे हर तरफ बीमारी का खतरा मंडरा रहा है।।

About The Author: Swatantra Prabhat