मेडिकल स्टोर पर जुकाम, बुखार और खांसी की दवा लेने वाले पर भी अब रहेंगी नजर ।

मेडिकल स्टोर पर जुकाम, बुखार और खांसी की दवा लेने वाले पर भी अब रहेंगी नजर । अनिल कुमार (रिपोर्टर ) ज्ञानपुर, भदोही। कोविड-19 के संक्रमण के चलते इन मर्ज की दवा देने से पहले मेडिकल स्टोर संचालक को मरीज का पूरा ब्यौरा मोबाइल नंबर सहित रजिस्टर में दर्ज करना होगा। कोरोना संक्रमण रोकने के

मेडिकल स्टोर पर जुकाम, बुखार और खांसी की दवा लेने वाले पर भी अब रहेंगी नजर ।

अनिल कुमार (रिपोर्टर )

ज्ञानपुर, भदोही।
कोविड-19 के संक्रमण के चलते इन मर्ज की दवा देने से पहले मेडिकल स्टोर संचालक को मरीज का पूरा ब्यौरा मोबाइल नंबर सहित रजिस्टर में दर्ज करना होगा। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए शासन-प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है।
जुकाम-खांसी, बुखार वाले मरीजों को स्वास्थ्य विभाग होम क्वारंटीन की सलाह दे रहा है। इसके अलावा मेडिकल स्टोर से इन मर्जों की दवा खरीदने वालों पर भी नजर रखने के निर्देश हैं।
मेडिकल स्टोर संचालकों को निर्देश हैं कि सर्दी-खांसी, बुखार व सांस लेने में दिक्कत आदि के मरीजों को दवा देने से पहले उनकी काउंसलिंग की जाए। जांच की भी सलाह दें। साथ ही रजिस्टर में मरीज का नाम, उम्र, पता, कांट्रैक्ट नंबर और कब से मर्ज आदि ब्यौरा दर्ज करना होगा ताकि जरूरत पड़ने पर ऐसे मरीजों की जानकारी हासिल की जा सके। इसमें लापरवाही पर कार्रवाई के भी निर्देश हैं। उधर, सीएमओ डॉ. लक्ष्मी सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर एहतियात बरती जा रही है। मेडिकल संचालकों से कहा गया है कि कोई संदिग्ध मरीज दवा लेने आए तो उन्हें अच्छे चिकित्सक को दिखाने और जांच कराने का परामर्श दें।

About The Author: Swatantra Prabhat