अब अपने ब्लाक में ही कोरोना परीक्षण करायेंगें प्रवासी ।

अब अपने ब्लाक में ही कोरोना परीक्षण करायेंगें प्रवासी । सरस राजपूत (रिपोर्टर ) भदोही। जिला चिकित्सालय ज्ञानपुर में लगातार प्रवासियों की भीड को देखते हुए प्रशासन ने अब यह निर्णय लिया है कि जिले के सभी ब्लाक में परीक्षण की व्यवस्था है वहां से सम्बन्धित गांव के लोग परीक्षण कराकर प्रमाणपत्र प्राप्त करें। प्रशासन

अब अपने ब्लाक में ही कोरोना परीक्षण करायेंगें प्रवासी ।


सरस राजपूत (रिपोर्टर )


भदोही।
जिला चिकित्सालय ज्ञानपुर में लगातार प्रवासियों की भीड को देखते हुए प्रशासन ने अब यह निर्णय लिया है कि जिले के सभी ब्लाक में परीक्षण की व्यवस्था है वहां से सम्बन्धित गांव के लोग परीक्षण कराकर प्रमाणपत्र प्राप्त करें। प्रशासन का यह फैसला गुरूवार को हुए जिला चिकित्सालय में मारपीट को ध्यान में रखकर लिया गया। जिले में चिकित्सकीय परीक्षण हेतु जनपद में के औराई, गोपीगंज, कोइरौना (डीघ),भदोही एवं सुरियावा पर उपरोक्त परीक्षण की व्यवस्था की गई है जहां से परीक्षण के पश्चात प्रमाण पत्र भी जारी किया जा रहा है। कोरोना के परीक्षण से संबंधित व्यक्ति अपने अपने ब्लॉक से ही परीक्षण कराकर अपना प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकता है। तथा कोई लक्षण ना पाए जाने पर भी बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति अपने घर में 21 दिन के लिए होम क्वॉरेंटाइन में रहे। और केवल ज्ञानपुर में ज्ञानपुर टाउन के लोग परीक्षण करा सकते है। प्रशासन के इस फैसले से बेशक जिला चिकित्सालय में भीड में कमी दिखेगी। लेकिन ब्लाक में भीड बढने के आसार है।



About The Author: Swatantra Prabhat