सुल्तानपुर : दियरा तिवारीपुर में नहीं हटाया जा रहा खराब ट्रांसफार्मर

दियरा/सुलतानपुर मामला दियरा ग्रामसभा के तिवारीपुर गांव से जुड़ा है जो कि दियरा उपकेंद्र के इंडोडच फीडर से संबद्ध है जहां पर खराब ट्रांसफार्मर से किसानों को सिंचाई संबंधित विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जब ग्रामीणों ने बिजली विभाग से ट्रांसफार्मर बदलने की मांग थी तो संविदा बिजली कर्मी ऊदल ने 2500

दियरा/सुलतानपुर

मामला दियरा ग्रामसभा के तिवारीपुर गांव से जुड़ा है जो कि दियरा उपकेंद्र के इंडोडच फीडर से संबद्ध है जहां पर खराब ट्रांसफार्मर से किसानों को सिंचाई संबंधित विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जब ग्रामीणों ने बिजली विभाग से ट्रांसफार्मर बदलने की मांग थी तो संविदा बिजली कर्मी ऊदल ने 2500 रू की मांग की।

जहां महामारी के बीच लोगों को लाक डाउन में घरों से बाहर नहीं निकलना मुश्किल हो रहा है ,लोगों के लिए इतना पैसा देना मुश्किल हो रहा है अब उनके सामने सिंचाई कैसे की जाए यह यक्ष प्रश्न खड़ा हो गया है यह ट्रांसफार्मर तिवारीपुर निवासी इन्द्रकुमार पांडेय के नलकूप पर लगाया गया है । तिवारीपुर वासियों ने प्रशासन से खराब ट्रांसफार्मर को हटाकर नये की व्यवस्था कराने की मांग की है।

About The Author: Swatantra Prabhat