खुटार के जंगल में कठिना नदी के दोनों तरफ किसानों का कब्जा।

शाहजहांपुर। थाना खुटार के जंगल में गोला रोड पर जंगल के किनारे से निकली कठिना नदी जिसके दोनों तरफ किसानों द्वारा खेत बनाकर कब्जा कर लिया गया है उक्त नदी शाहजहांपुर तथा लखीमपुर दोनों की सीमा पर निकली है कभी इस कठिना नदी में पानी की कमी नहीं हुआ करती थी कुछ वर्षों से नदी

शाहजहांपुर।

थाना खुटार के जंगल में गोला रोड पर जंगल के किनारे से निकली कठिना नदी जिसके दोनों तरफ किसानों द्वारा खेत बनाकर कब्जा कर लिया गया है उक्त नदी शाहजहांपुर तथा लखीमपुर दोनों की सीमा पर निकली है कभी इस कठिना नदी में पानी की कमी नहीं हुआ करती थी कुछ वर्षों से नदी के किनारे नदी की दुम पर अवैध रूप से किसानों द्वारा कब्जा कर फसल को गा रहे हैं जिस कारण नदी तक पहुंचने के लिए पशुओं को चराने वालों को पशुओं को पानी पिलाने के लिए काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा है विभागीय अधिकारी नदियों को सुरक्षित रखने के लिए कोई रुचि नहीं दिखा रहे हैं प्रदेश सरकार द्वारा नदियों की साफ सफाई हेतु मुहिम चलाकर अभियान को सफल बनाने के लिए जिला स्तर के अधिकारियों की साफ सफाई करने के निर्देश तो देती है किंतु इस पर अमल नहीं किया जाता आगे आने वाले बरसात के दिनों में यह दिन नदियों की सफाई नहीं की गई तो थोड़ी बची नदियों पर भी किसानों द्वारा कब्जा कर लिया जाएगा तथा नदियों का अस्तित्व संकट में पड़ जाएगा।

About The Author: Swatantra Prabhat