प्रधानमंत्री रोजगार सृजन हेतु रोजगार योजना अंतर्गत इकाई स्थापित की जाएंगी।

स्थापना हेतु इच्छुक लोग पोर्टल पर समस्त जानकारी प्राप्त कर आवेदन कर सकते हैं। शाहजहांपुर। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी गजेन्द्र सिंह ने जानकारी दी है कि उ0प्र0 खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा रोजगार सृजन हेतु संचालित प्रधान मंत्री रोजगार योजना के अन्तर्गत इकाईयां स्थापित कराये जानें हेतु लक्ष्य निर्धारित हो चुके हैं। जनपद में लगभग 2.91 करोड

स्थापना हेतु इच्छुक लोग पोर्टल पर समस्त जानकारी प्राप्त कर आवेदन कर सकते हैं।

शाहजहांपुर।

जिला ग्रामोद्योग अधिकारी गजेन्द्र सिंह ने जानकारी दी है कि उ0प्र0 खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा रोजगार सृजन हेतु संचालित प्रधान मंत्री रोजगार योजना के अन्तर्गत इकाईयां स्थापित कराये जानें हेतु लक्ष्य निर्धारित हो चुके हैं। जनपद में लगभग 2.91 करोड का पूंजी निवेष कराते हुए कम से कम 31 इकाईयां स्थापित करायी जायेंग। इन इकाईयों को 93  लाख का मार्जिन मनी अनुदान प्र्रदान किया जायेगा। उक्त योजनान्तर्गत स्वःरोजगार स्थापना हेतुं ई पोर्टल पर आवेदन पत्र आमन्त्रित किये जाते हैं।         

इस योजना के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र में निर्माण एवं सेवा क्षेत्र की अधिकतम 25.00 लाख रू0 तक योजना लागत वाली नई ग्रामोद्योगी इकाईयों की स्थापना के लिये राश्ट्रीकृत व ग्रामीण बैंकों के माध्यम से भवन/उपकरण, मषीन व कार्यषील पूंजी हेतु ऋण प्रदान कराया जाता है। योजना में मषीन/उपकरण व कार्यषील पूंजी दोनों ही षामिल किया जाना आवष्यक है। ग्रामीण क्षेत्र में अधिकाधिक इकाईयां स्थापित कराये जाने व उनके प्रोत्साहन हेतु विभाग द्वारा बैंक से स्वीकृत ऋण के आधार पर सामान्य जाति के पुरूश लाभार्थियों को योजना लागत का 25 प्रतिषत तथा अन्य सभी वर्गों के पुरूश व महिला तथा सामान्य वर्ग की महिलाओं, दिव्यांगों आदि को योजना लागत का 35 प्रतिषत मार्जिन मनी अनुदान प्रदान किया जाता है।         

आवेदक की आयू 18 वर्श से अधिक हो तथा उसे सम्बन्धित उद्योग को चलानें/उत्पादन से बिक्री तक की पर्याप्त जानकारी होना अनिवार्य है साथ ही उद्योग स्थापना के लिये पर्याप्त भूमि/भवन की उपलब्धता होनी चाहिये। इच्छुक आवेदक आॅन लाईन पोर्टल  एजेन्सी का चयन कर आधार कार्ड, फोटो, प्रोजेक्ट प्रोफाईल/समरी, जाति प्रमाण पत्र, जनसंख्या प्रमाण पत्र षैक्षिक योग्यता व तकनीकि प्रमाण पत्र अपलोड करते हुए अपना आवेदन पत्र 16 मई 2020 तक कर सकते हैं।       

आवेदन पत्र सम्बन्धी किसी भी जानकारी के लिये दूरभाश संख्या 9580503169 एवं 8318374411 पर सम्पर्क अथवा कोरोना संक्रमण के दृश्टिगत सामाजिक दूरी एवं अन्य नियमों का पालन करते हुए जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, 48 बाडूजई, तेल टंकी के पास षाहजहाॅपुर में सम्पर्क करें।

About The Author: Swatantra Prabhat