थाना कांट क्षेत्र में प्रशासन के नियमों की दुकानदार खुलेआम उड़ा रहे धज्जियां।

शाहजहांपुर। थाना कांट क्षेत्र में मदनापुर रोड पर दुकानदार प्रशासन के नियमों की धज्जियां उड़ा है जबकि इस समय देश कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहा है इस वायरस के संक्रमण को लेकर केन्द्र सरकार द्वारा 17 मई तक लॉकडाउन का कडाई से पालन कराने के निर्देश दे रखें है। परंतु इस दौरान कुछ

शाहजहांपुर।

थाना कांट क्षेत्र में मदनापुर रोड पर दुकानदार प्रशासन के नियमों की धज्जियां उड़ा है जबकि इस समय देश कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहा है इस वायरस के संक्रमण को लेकर केन्द्र सरकार द्वारा 17 मई तक लॉकडाउन का कडाई से पालन कराने के निर्देश दे रखें है। परंतु इस दौरान कुछ दुकानदार लाक डाउन की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। और समय से पहले ही दुकान खोल कर बैठ जाते हैं

आपको बता दें कि जनपद शाहजहांपुर ग्रीन जोन में होने की वजह से प्रशासन ने कुछ छूट व्यापारियों को दी है। लेकिन कुछ व्यापारी इसका नाजायज फायदा उठा रहे हैं तथा खुलेआम लाक डाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं। आपको बता दें कि नगर पंचायत कांठ में लाक डाउन के निर्देशों का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है। प्रशासन द्वारा कुछ दुकानदारों को दोपहर 1:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक दुकान खोलने की छूट दे रखी है। लेकिन कहां क्षेत्र में मदनापुर रोड पर कुछ व्यापारी इसका खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं और अपनी दुकान सुबह 11:00 बजे ही खोल कर बैठ जाते हैं और देर शाम दुकान बंद करते हैं। इस दौरान दुकान में खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जिया उड़ती हुई देखी जा रही है।

दुकान में आने जाने वाले लोग ना तो मास्क पहनते हैं और ना ही दुकानदार मास्क पहनते हैं। थाना कांट से चंद कदम की दूरी पर ही यह दुकानदार खुलेआम प्रशासन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं।

About The Author: Swatantra Prabhat