नगर आयुक्त ने हनुमत धाम के सामुदायिक किचन का औचक निरीक्षण किया।

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के नगर आयुक्त संतोष शर्मा द्वारा गुरुवार को हनुमतधाम एवं मान्टेसरी स्कूल रोटरी गोदाम कटिया टोला स्थित सामुदायिक किचन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने सामुदायिक किचन में बन रहे भोजन की गुणवत्ता पर विशेष बल दिया तथा खाद्य सामग्री का निरीक्षण कर

शाहजहांपुर।

उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के नगर आयुक्त संतोष शर्मा द्वारा गुरुवार को हनुमतधाम एवं मान्टेसरी स्कूल रोटरी गोदाम कटिया टोला स्थित सामुदायिक किचन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने सामुदायिक किचन में बन रहे भोजन की गुणवत्ता पर विशेष बल दिया तथा खाद्य सामग्री का निरीक्षण कर प्रशंसा व्यक्त की।

नगर आयुक्त ने सामुदायिक किचन में साफ-सफाई, सेनेटाईजेशन एवं फागिंग कराने हेतु नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया। खाना बनाने वाले व्यक्तियों को नियमित रूप से हाथ धोते रहने, मॉस्क लगाने एवं सिर को ढक कर सफाई सम्बन्धी अन्य मानको का पालन करते हुये कार्य करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने तैयार खाना बाटने वाली टीम को पारदर्शी तरीके से आवश्यकतानुसार असहाय लोगो के मध्य वितरित किये जाने हेतु निर्देशित किया।

उन्होंने शासन से प्राप्त निर्देश के क्रम में अन्य राज्यो से आने वाले प्रवासी कामगारो में संक्रमण न फैलने के दृष्टिकोण से उनके लौटने पर निर्धारित प्रक्रिया के बाद होम क्वारंटाइन किये जाने के निर्देश है। होम क्वारंटाइन में रह रहे लोगों की देख रेख के लिये मोहल्ला निगरानी समिति का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि नगर निगम के कुल 131 मोहल्लों के लिये 46 मोहल्ला निगरानी समिति का गठन किया गया है।

पूरे शहर को 07 जोन को विभाजित करते हुये 07 जोनल अधिकारी नियुक्त किये गये है। प्रत्येक समिति में निर्वतमान सभासद, नगर निगम का क्षेत्रीय कर्मचारी, स्वास्थ्य विभाग की आशा के साथ-साथ क्षेत्रीय आरडब्लूए के सदस्य/अन्य सदस्य शामिल किये गये है। निगरानी समिति द्वारा होम क्वारंटाइन मे रह रहे लोगो को इस सम्बन्ध में जारी स्वास्थ्य एवं बचाव सम्बन्धी दिशा निर्देशों का अनुपालन कराये जाने हेतु अपेक्षित कार्यवाही की जायेगी। नगर आयुक्त द्वारा नगर में आने वाले प्रवासी मजदूरो के दृष्टिगत गठित मोहल्ला निगरानी समिति को सक्रिय किये जाने के सम्बन्ध में बैठक ली गई।

बैठक में सहायक नगर आयुक्त, नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं समस्त सफाई एवं खाद्य निरीक्षक उपस्थित थे। नगर आयुक्त द्वारा सभी जोनल अधिकारी को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने क्षेत्र की गठित निगरानी समितियों को तत्काल सक्रिय करे तथा सभी से सम्पर्क कर शासन से प्राप्त निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन किया जाना सुनिष्चित करे। कोरोना वायरस (कोविड-19) वैश्विक महामारी के संक्रमण के चलते न्यायालय बन्द ही जिनको आज खोला जाना है जिसके मद्देनजर नगर आयुक्त सन्तोष कुमार शर्मा के निर्देशानुसार गुरुवार को सहायक नगर आयुक्त आशुतोष कुमार दुबे ने अपनी उपस्थिति में सिविल कोर्ट में सेनेटाइजेशन का कार्य कराया।

About The Author: Swatantra Prabhat