लॉकडाउन के 44 वे दिन 25 लोगों को राशन सामग्री का निशुल्क वितरण किया

लॉकडाउन के 44 वे दिन 25 लोगों को राशन सामग्री का निशुल्क वितरण किया फतेहपुर , जिस तरह से समिति के द्वारा प्रतिदिन जरूरतमंदों को चिन्हित करके उन्हें हर संभव मदद देने का प्रयास किया जा रहा था उसी क्रम में आज प्रातः बक्सपुर शांतिनगर आबूनगर अरबपुर के मोहल्ले में 24 अति निर्धन एवं जरूरतमंदों

लॉकडाउन के 44 वे दिन 25 लोगों को राशन सामग्री का निशुल्क वितरण किया


फतेहपुर , जिस तरह से समिति के द्वारा प्रतिदिन जरूरतमंदों को चिन्हित करके उन्हें हर संभव मदद देने का प्रयास किया जा रहा था उसी क्रम में आज प्रातः बक्सपुर शांतिनगर आबूनगर अरबपुर  के मोहल्ले में 24 अति निर्धन एवं जरूरतमंदों परिवार को आटा दाल चावल सब्जी मसाला आलू तेल नमक आदि का निशुल्क वितरण किया व सभी से निवेदन किया कि सरकार द्वारा दिए हुए निर्देश के अनुसार चलें अभी तक पूर्ण रूप से  घर से बाहर निकलने की इजाजत  नहीं मिली है  कुछ शर्तों के हिसाब से कार्यों को गति दी गयी है  उन्हें शर्तों के हिसाब से कार्य करने की आवश्यकता है क्योंकि अभी भी सावधानी की सख्त जरूरत है जिस तरह से फतेहपुर के जनता ने शासन प्रशासन का सहयोग किया सराहनीय रहा जिसकी वजह से फतेहपुर जनपद ग्रीन जोन घोषित हुआ फतेहपुर वालों को बधाई और सभी से निवेदन है कि बहुत जरूरी हो अगर कार्य तो ही घर से निकले अनावश्यक घर से बाहर बिल्कुल ना निकले क्योंकि कोरोना महामारी से हम सब जीत चुके हैं किंतु लड़ाई अभी जारी है कोरोना का प्रकोप अन्य जनपदों में दिन का दिन बढ़ रहे हैं इसलिए सावधानी बरतें अनावश्यक घर से बाहर ना निकले और आपके आसपास के लोगों को भी यही समझाएं की सरकार द्वारा दिए हुए निर्देशों का पालन करें जनपद के प्रशासन का सहयोग करें,भोजन जन सेवा समिति फतेहपुर के इस मौके पर समिति के संस्थापक कुमार शेखर,राजू राईन, राकेश गुप्ता, नरेश गुप्ता, रीगन, लाला भाई, मनीष केसरवानी, शैलेश साहू, रानू केसरवानी, रमन अग्रहरि, रावेन्द्र, आदि र

About The Author: Swatantra Prabhat