शोभा अग्रवाल ने सड़क किनारे पत्थर,व लोहे का काम करने वाले परिवारों को बांटी खाद्य सामग्री

\फतेहपुर , आज पूरा देश कोरोना महामारी की चपेट में है,रोज ही संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है।मरीजो की संख्या के आंकड़ो को देखते हुए सरकार ने लॉक डाउन की अवधि को बढ़ा दिया है जिसका तीसरा चरण आज दिनांक 04 मई से प्रारम्भ हो चुका है। जब कि सरकार ने ग्रीन

\फतेहपुर , आज पूरा देश कोरोना महामारी की चपेट में है,रोज ही संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है।मरीजो की संख्या के आंकड़ो को देखते हुए सरकार ने लॉक डाउन की अवधि को बढ़ा दिया है जिसका तीसरा चरण आज दिनांक 04 मई से प्रारम्भ हो चुका है। जब कि सरकार ने ग्रीन जोन वाले जनपदों में कुछ ढील दी है,लेकिन नियम पूर्वत रहंगे।इन हालातों पर रोज कमाने खाने वाले परिवारों के पास खाने पीने की सामग्री लगभग खत्म हो चुकी है या फिर खत्म हो चुकी है।फिर नगर में कई ऐसे परिवार है जो रोजमर्रा की कमाई से अपने परिवार का पालन पोषण करते है।किशनपुर रोड  तहसील के पास झोपड़ी बनाकर पत्थरो की मूर्तियां बनाने वाले।व लोहे का काम करने वाले परिवार रह रहे है,इन परिवारों के लिए भाजपा की जिला महिला कार्यकारणी सदस्य श्रीमती शोभा अग्रवाल अपने पुत्र के साथ खाद्य सामग्री का वितरण किया और छोटे बच्चों को टाफियां वितरित की ।

About The Author: Swatantra Prabhat