डीएम और एसपी ने किया लाकडाउन-3 का निरीक्षण

अमेठी। चार मई, सोमवार को लाकडाउन-3 का पहला दिन शुरू हुआ। ग्रीनजोंन में स्थान रखने वाली अमेठी को रियायतों का तोहफा मिला है। किंतु उसका प्रयोग सावधानी से करने कि जरूरत है। सोमवार को डीएम अरुण कुमार और एसपी डॉ0 ख्याति गर्ग ने संयुक्त रूप से गौरीगंज और अमेठी कस्बे

अमेठी। चार मई, सोमवार को लाकडाउन-3 का पहला दिन शुरू हुआ। ग्रीनजोंन में स्थान रखने वाली अमेठी को रियायतों का तोहफा मिला है। किंतु उसका प्रयोग सावधानी से करने कि जरूरत है।           

सोमवार को डीएम अरुण कुमार और एसपी डॉ0 ख्याति गर्ग ने संयुक्त रूप से गौरीगंज और अमेठी कस्बे में भ्रमणशील रहकर लाकडाउन-3 के शुरुवात में स्थिति का निरीक्षण किया।             

 डीएम ने अनावश्यक रूप से घूमने वालों को घर मे रहने कि सलाह दिया है तथा कहा है कि बाहर निकलने पर सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखें।             

 एसपी ने पुलिस कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि जिम्मेदारी पूर्वक महत्वपुर्ण स्थानों पर निगरानी करें   और स्वयं के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें।

About The Author: Swatantra Prabhat