पुलिस प्रशासन का कोई भय नहीं, खनन माफियाओं के हौसले बुलंद।

लॉक डाउन में भी करवा रहे खनन , पुलिस प्रशासन मौन बना हुआ है। शाहजहांपुर :- प्रधानमंत्री द्वारा लाक डाउन में जहां एक तरफ देश एक वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहा है वही दूसरी तरफ खनन माफियाओ के हौसले सातवे आसमान पर नजर आ रहे है थाना रौज़ा व् सिंधौली क्षेत्र के तिउल्लक में

लॉक डाउन में भी करवा रहे खनन , पुलिस प्रशासन मौन बना हुआ है।

शाहजहांपुर :- प्रधानमंत्री द्वारा लाक डाउन में जहां एक तरफ  देश एक वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहा है वही दूसरी तरफ खनन माफियाओ के हौसले सातवे आसमान पर नजर आ रहे है थाना रौज़ा व् सिंधौली क्षेत्र के तिउल्लक में खनन अपनी जोरो पर है खनन माफिया लॉक डाऊन को ताक पर रखते हुए बिना किसी ख़ौफ़ रात का फायदा उठाकार जेसीबी मशीन और डम्परों में अवैध मिटटी खनन का कार्य जमकर करते नजर आते है।

मोहम्मदी रोड पर वर्मा ढाबा पर खनन माफियाओ ने अपना डेरा जमा रखा है कई बार खनन को लेकर खनन अधिकारी से शिकायत की गई लेकिन खनन अधिकारी कोई भी कारवाई करने से नादरद नजर आते है क्या वजह है इसकी किसके सरक्षण में चलता है खनन जो अधिकारी भी इसपर कारवाई करने से बचते नजर आते है क्या लॉक डाऊन का खनन माफियाओ से कोई लेना देना नही है या फिर उन्हें विश्वास है उनके आका उन्हें बचा लेंगे शायद इसलिए ही ये लोग अपना काम बिना किसी के डर के अंजाम दे रहे है।

About The Author: Swatantra Prabhat