सैकड़ों से अधिक श्रमिक मजदूरों को किया गया क्वारेंटाइन ।

सैकड़ों से अधिक श्रमिक मजदूरों को किया गया क्वारेंटाइन । के• देव पाण्डेय (रिपोर्टर ) ज्ञानपुर भदोही । दुसरे प्रदेश से आ रहे मजदूरो को जनपद स्थित रामदेव पीजी कालेज में चिकित्सको की टीम के स्वास्थ्य परीक्षण के पश्चात क्वारेंटाइन कर दिया गया। भदोही जनपद के ऊंज सीमा पर शनिवार के दोपहर सैकड़ों मजदूरों से

सैकड़ों से अधिक श्रमिक मजदूरों को किया गया क्वारेंटाइन ।

के• देव पाण्डेय (रिपोर्टर )

ज्ञानपुर भदोही ।

दुसरे प्रदेश से आ रहे मजदूरो को जनपद स्थित रामदेव पीजी कालेज में चिकित्सको की टीम के स्वास्थ्य परीक्षण के पश्चात क्वारेंटाइन कर दिया गया। भदोही जनपद के ऊंज सीमा पर शनिवार के दोपहर सैकड़ों मजदूरों से अधिक पुलिस द्वारा हैदराबाद नागपुर मुंबई दिल्ली जयपुर आदि से साईकिल एवं ट्रको से अपने घर महराजगंज बलिया छपरा गया विहार जा रहें सैकड़ों दिहाड़ी मजदूरों को रोक कर स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया।

स्वास्थ्य परीक्षण के पश्चात पुलिस ने ट्रकों से लाद कर रामदेव पीजी कॉलेज जंगीगंज ले गए जहां क्वारेंटाइन किया गया। स्वास्थ्य विभाग डॉक्टर सुधाकर श्रीवास्तव एवं राजीव यादव पवन कुमार ने श्रमिक मजदूरों का थर्बल स्क्रिनिंग के बाद उन्हें विद्यालय में प्रवेश कराया गया।

पुछने पर श्रमिको ने बताया कि कुछ दूर लिफ्ट लेकर ट्रकों द्वारा पैदल एवं साइकिल से आएं हैं पूछने पर बताया कि खाना नहीं मिला है पुलिस द्वारा प्राप्त लाई एवं गुण खाकर सुबह से बैठे हैं। जानकारी होने पर एसडीएम क्षेत्राधिकारी कालू सिंह खंड विकास अधिकारी सुरेश कुमार मौर्य सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat