नए वेबसाइट पर अपलोड होगी ग्राम पंचायतों की कार्ययोजना /

नए वेबसाइट पर अपलोड होगी ग्राम पंचायतों की कार्ययोजना / के• देव पाण्डेय (रिपोर्टर ) ज्ञानपुर भदोही । ग्राम पंचायतों की वित्तीय वर्ष 2020 . 21 के लिए वार्षिक कार्ययोजना अपलोड करने का कार्य शुरू हो गया है। जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्षिक कार्य योजना फीडिंग करने का पोर्टल

नए वेबसाइट पर अपलोड होगी ग्राम पंचायतों की कार्ययोजना /

के• देव पाण्डेय (रिपोर्टर )

ज्ञानपुर भदोही ।

ग्राम पंचायतों की वित्तीय वर्ष 2020 . 21 के लिए वार्षिक कार्ययोजना अपलोड करने का कार्य शुरू हो गया है। जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्षिक कार्य योजना फीडिंग करने का पोर्टल बदल गया है। ग्राम पंचायतें डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट ई ग्राम स्वराज डॉट जीओवी डॉट इन वेबसाइट पर वार्षिक कार्ययोजना फीड कर सकती हैं।

जबकि पहले डब्लू डब्लू डब्लू डॉट प्लानिंग ऑनलाइन डॉट जीओवी डॉट इन पर कार्ययोजना अपलोड की जाती थी। बताया कि पूर्व में पंचायत वार जारी आईडी पासवर्ड के जरिए ही नए पोर्टल पर भी कार्य योजना अपलोड की जाएगी। डीपीएम राम सजीवन ने जानकारी देते हुए बताया कि नए पोर्टल पर कई ग्राम पंचायतों की फीडिंग में बजट्री एलोकेशन शून्य होने के चलते समस्या आ सकती है।

ऐसे ग्राम पंचायतों के संबंध में विवरण सहित कार्यालय को अवगत कराने को कहा गया है। तथा जिन ग्राम पंचायतों में समस्या नहीं है उन्हें दो दिन के अंदर कार्य योजना अपलोड करने का निर्देश दिया गया है। वहीं पुराने पोर्टल को खोलते खोलते थक चुके ग्राम प्रधानों व सचिवों को इस जानकारी के मिलते ही राहत मिली है।

About The Author: Swatantra Prabhat