चौडगरा चौकी के चंद कदमों की दूरी पर खुले तौर पर लग रहे बतासे के ठेले

ना ही मुंह पर माक्स ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का फैसला बतासा संचालक दे रहा मौत को दावत फतेहपुर , जहाँ एक तरफ पूरे भारत में लाक डाउन चल रहा है लोग एक दूसरे से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए हुए हैं और प्रशासन को लगातार उन्हें सतर्क करने और जागरूक करने के साथ उल्लंघन करने वालों


ना ही मुंह पर माक्स ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का फैसला बतासा संचालक दे रहा मौत को दावत

फतेहपुर , जहाँ एक तरफ पूरे भारत में लाक डाउन चल रहा है  लोग एक दूसरे से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए हुए हैं  और प्रशासन को लगातार उन्हें सतर्क करने और जागरूक करने के साथ उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश भी है लेकिन कुछ जगहों पर  सोशल डिस्टेंसिंग और नियमों के नाम पर  केवल मजाक बना कर रखा गया है ,ऐसा ही मामला फतेहपुर जिले के चौडगरा का है ।

जहा एक तरफ देश के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए बहुत सारे नियमों का पालन करवा रहे हैं वही कुछ इस तरह से चौडगरा कस्बे में बैठे चाट बतासे के संचालक खुले तौर पर नियमों की उड़ा रहे हैं धज्जियां चौडगरा कस्बे के शिवराजपुर रोड पर इस तरह से खुले तौर पर बतासे का ठेला लगाकर  कस्बे के ही ठेला संचालक द्वारा खुले तौर पर उड़ाई जा रही है धज्जियां   आखिर जिम्मेदारो का  नहीं है पता ना ही सोशल डिस्टेंसिंग ,ना ही मुंह पर माक्स बतासे खिलाने पर जूटा संचालक ।क्या इस तरह से कोरोना से लड़ेंगे फतेहपुर वासी और इस तरह बनेंगे कोरोना  वारियर्स पुलिसकर्मी ।।

About The Author: Swatantra Prabhat