‘लोग करें आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड’- डॉ0 फूलकली गुप्ता, जिला गाइड कमिश्नर अमेठी

‘छात्राएं व्हाट्सअप्प पर ऑनलाइन कक्षाओं में हों शामिल’- प्रधानाचार्या, जीजीआईसी, अमेठी ‘कोरोना संकट में हम सभी रहें अपने घरों में’- डॉ0 फूलकली गुप्ता ‘पूनम’, शायरा व कवियत्री अमेठी। जनपद के अमेठी नगर स्थित जीजीआईसी कि प्रधानाचार्या व अमेठी जनपद कि जिला गाइड कमिश्नर डॉ0 फूलकली गुप्ता ने छात्राओं

‘छात्राएं व्हाट्सअप्प पर ऑनलाइन कक्षाओं में हों शामिल’- प्रधानाचार्या, जीजीआईसी, अमेठी 

‘कोरोना संकट में हम सभी रहें अपने घरों में’- डॉ0 फूलकली गुप्ता ‘पूनम’, शायरा व कवियत्री 
                 अमेठी। जनपद के अमेठी नगर स्थित जीजीआईसी कि प्रधानाचार्या व अमेठी जनपद कि जिला गाइड कमिश्नर डॉ0 फूलकली गुप्ता ने छात्राओं और अभिभावकों से अपील करते हुए कहा है कि सभी लोग अधिक से अधिक आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड करें जिससे शासन की मंशा को बल मिल सके।

साथ हीं उन्होंने जीजीआईसी कि छात्राओं को सूचित करते हुए कहा है कि विद्यालय में व्हाट्सअप्प ग्रुप के माध्यम से ऑनलाइन कक्षाएं चल रही हैं जिसमें छात्राएं अधिक से अधिक शामिल हों। जिसका व्हाट्सअप्प नम्बर ग्रुप पर नहीं जुड़ा हो वह अपने कक्षा अध्यापिकाओं को फोन करके नम्बर ग्रुप पर जुड़वा सकती हैं।                   

‘पूनम’ नाम से एक कवियत्री और शायरा के रूप में पहचान बना चुकी डॉ0 फूलकली गुप्ता ने जन सामान्य से भी लाकडाउन का सम्मान करते हुए घरों में रहने कि अपील भी किया है।

About The Author: Swatantra Prabhat