प्रधान व आला अधिकारियों का प्रयास हुआ सफल मृतक का शव तेलंगाना से पहुंचेगा गांव

रामनगर बाराबंकी। थाना क्षेत्र रामनगर के ग्राम सिरकौली ठकुरन निवासी सत्यम पुत्र देशराज उम्र लगभग 22 वर्ष जो 6 वर्ष पहले घर से नाराज होकर मुंबई चला गया था इसके बाद छह-सात महीने पहले वह मुंबई से तेलंगाना के हैदराबाद शहर के नेशनल वर्गों वेयर कंपनी में ठेकेदार के माध्यम से कार्य कर रहा था

रामनगर बाराबंकी।

थाना क्षेत्र रामनगर के ग्राम सिरकौली ठकुरन निवासी सत्यम पुत्र देशराज उम्र लगभग 22 वर्ष जो 6 वर्ष पहले घर से नाराज होकर मुंबई चला गया था इसके बाद छह-सात महीने पहले वह मुंबई से तेलंगाना के हैदराबाद शहर के नेशनल वर्गों वेयर कंपनी में ठेकेदार के माध्यम से कार्य कर रहा था

24 अप्रैल को उसका एक वीडियो तड़पते हुए प्रधान पतिनिधि सभाजीत सिंह के मोबाइल पर आया तब प्रधान ने जानकारी ली तो पता चला कि वह बीमार है और उसके कंपनी के लोग उसे छोड़ कर चले गए है प्रधान ने तत्काल जिले के उच्च अधिकारियों से पत्राचार कर उसे वापस लाने का अनुरोध किया तभी सूचना मिली कि उसकी मृत्यु हो गई है तो उसका शव वापस लाने हेतु प्रधान ने हैदराबाद के कमिश्नर को अवगत कराया व बाराबंकी के जिला अधिकारी पुलिस अधीक्षक व एसडीएम को भी घटना की पूरी जानकारी दी

प्रशासनिक अधिकारियों की तत्परता से मृतक को एंबुलेंस के द्वारा उसके पैतृक गांव भिजवाने की व्यवस्था हो गई है प्रधान पतिनिधि सभाजीत सिंह से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि आज दोपहर तक मैं इतनी मेहनत करने के बाद हताश हो गया था लेकिन एसडीएम आनंद वर्धन व वीडियो कमलेश कुमार के प्रयास व मेहनत के कारण यह कार्य संभव हो सका मैं उनका आभारी रहूंगा शव मंगलवार तक पहुंचने की संभावना है।

About The Author: Swatantra Prabhat