भदोही में 14 अभियुक्तों के लिए बनाई गई अस्थाई जेल।

भदोही में 14 अभियुक्तों के लिए बनाई गई अस्थाई जेल।सरस राजपूत( रिपोर्टर ) भदोही। प्रदेश सरकार कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए बहुत ही सावधानीपुर्वक फैसला लिया। और प्रदेश के 34 जिलों में अस्थायी जेल बनाकर विदेशी और कोरोना संक्रमितों के लिए अलग से व्यवस्था की है। 34 जिलों में भदोही के साथ

भदोही में 14 अभियुक्तों के लिए बनाई गई अस्थाई जेल।

सरस राजपूत( रिपोर्टर )

भदोही। प्रदेश सरकार कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए बहुत ही सावधानीपुर्वक फैसला लिया। और प्रदेश के 34 जिलों में अस्थायी जेल बनाकर विदेशी और कोरोना संक्रमितों के लिए अलग से व्यवस्था की है। 34 जिलों में भदोही के साथ साथ आसपास के जिलों वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, प्रयागराज और प्रतापगढ में भी स्थायी जेल बनाई गई है। इन 34 जेलों में 132 तथा 156 विदेशी समेत कुल 288 अभियुक्त रहेंगे। भदोही में जिला सैनिक एवं पुनर्वास केन्द्र को ही अस्थायी जेल बनाया गया है। जिसमें 3 भारतीय और 11 बांग्लादेशी अभियुक्त शामिल है। इस फैसले के बाद जिलों के जेलों में बंद अभियुक्तों और विदेशी अभियुक्तों से सम्पर्क और संक्रमण में काफी सहायता मिलेगी।


About The Author: Swatantra Prabhat