प्रत्येक जरूरतमंद को निवाला देने का काम कर रहा रोटी घर

प्रत्येक जरूरतमंद को निवाला देने का काम कर रहा रोटी घर 30वें दिन भी भोजन, राशन एवं मास्क वितरण का कार्य अनवरत जारीफतेहपुर, एक तरफ जहां जनपद लॉक डाउन के दौर से गुजर रहा है वहीं दूसरी तरफ दिहाड़ी मजदूरों के सामने पेट पालने की समस्या भी मुहबाए खड़ी है। संकट की इस घड़ी में

प्रत्येक जरूरतमंद को निवाला देने का काम कर रहा रोटी घर


30वें दिन भी भोजन, राशन एवं मास्क वितरण का कार्य अनवरत जारी
फतेहपुर, एक तरफ जहां जनपद लॉक डाउन के दौर से गुजर रहा है वहीं दूसरी तरफ दिहाड़ी मजदूरों के सामने पेट पालने की समस्या भी मुहबाए खड़ी है। संकट की इस घड़ी में प्रत्येक जरूरतमंद को निवाला देने का संकल्प ले चुका रोटी घर अपने कर्तव्यो पर खरा उतर रहा है। फिर चाहे वो कच्चा राशन हो या पका हुआ भोजन। लॉक डाउन के 21 दिवसीय प्रथम चरण से लगातार वितरण कर रही लॉक डाउन 2.0 के 19 दिनों तक वितरण करने ओर अग्रसर है। संचालिका स्मिता सिंह ने बताया कि राशन वितरण का आज 30वा दिन है। लगातार जरूरतमंदों, असहायों एवं गरीबों का पेट भरने के काम आज अस्ती कॉलोनी वासियों, शादीपुर समेत अन्य स्थानों के चुनिंदा 15 परिवारों तक राशन पहुंचाया गया। बताया कि आटा, चावल, आलू, प्याज, खीरा आदि का वितार किया गया। वहीं राहत कार्य में लगी रोटी घर की मोबाइल फूड वैन भी कोरोना वॉरियर्स को भोजन एवं जलपान देने में पीछे नहीं रही। राधा नगर, वर्मा चौराहा, शांति नगर, जी टी रोड समेत पूरे नगर में भ्रमण करते हुए जरूरतमंदों को भोजन कराया। साथ ही बस्तियों में पहुंच कर मास्क का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर विवेक मिश्र, श्रेय शुक्ला, धनंजय पांडेय, नीरज यादव, भरत श्रीवास्तव, यश प्रताप सिंह आदि मौजूद रहें।

About The Author: Swatantra Prabhat