किन्दीपुर में ग्राहक सेवा केन्द्रों पर भी दिख रहा सोशल डिस्टेंसिंग

चांदा/सुल्तानपुर :-कोविड-19 से सुरक्षा की दृष्टिकोण से तरह-तरह की सावधानियां बरती जा रही है। नागरिकों तक पैसा पहुँचाने के लिए बैंक मित्र भी अपना अहम योगदान निभा रहे हैं। ऐसे में चांदा क्षेत्र के किन्दीपुर बाजार में स्थित बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक का दो ग्राहक सेवा केंद्र है। बाजार के अर्पित जनसेवा एवं ग्राहक

चांदा/सुल्तानपुर :-
कोविड-19 से सुरक्षा की दृष्टिकोण से तरह-तरह की सावधानियां बरती जा रही है। नागरिकों तक पैसा पहुँचाने के लिए बैंक मित्र भी अपना अहम योगदान निभा रहे हैं। ऐसे में चांदा क्षेत्र के किन्दीपुर बाजार में स्थित बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक का दो ग्राहक सेवा केंद्र है। बाजार के अर्पित जनसेवा एवं ग्राहक सेवा केंद्र पर संचालक शेरबहादुर यादव द्वारा सरकार के निर्देशानुसार ग्राहकों से सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन कराया जा रहा है।शेरबहादुर ने बताया कि सभी ग्राहकों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा जा रहा है और केंद्र पर पानी व साबुन रखकर सभी से हाथ धुलवाने के बाद ही उनका लेन-देन किया जाता है। बाजार के रोशन ग्राहक सेवा केंद्र पर भी सोशल डिस्टेंसिंग देखने को मिला।

About The Author: Swatantra Prabhat