सख्त निर्देश के बाद भी सोशल डिस्टेंस की उड़ा रहे धज्जियां

मिर्जापुर । सख्त निर्देश के बाद भी सोशल डिस्टेंस की उड़ा रहे धज्जियां । जहां इस वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर लोगों में भय बढ़ा जा रहा है केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार सोशल डिस्टेंस बनाने को लेकर बार-बार चेतावनी दे रही है वह कठोर नियम अपनाने की बात कह रही है वहीं पर मिर्जापुर

मिर्जापुर ।

सख्त निर्देश के बाद भी सोशल डिस्टेंस की उड़ा रहे धज्जियां । जहां इस वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर लोगों में भय बढ़ा जा रहा है केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार सोशल डिस्टेंस बनाने को लेकर बार-बार चेतावनी दे रही है वह कठोर नियम अपनाने की बात कह रही है

वहीं पर मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के सिरोपरि उपस्कर अनुरक्षण केंद्र उत्तर मध्य रेलवे मिर्जापुर के कार्यालय का है जहां चाक चौकशी सतर्कता व सावधानी तो दूर की बात है बल्कि उनके अधिकारी द्वारा उनके ऑफिस में कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रतिदिन बुलाकर एक ही गाड़ी में भरकर भूसे की तरह उन्हें कई जगहों पर भेजकर कार्य करवाया जा रहा है कुछ कर्मचारी तो कई किलोमीटर की दूरी तय कर कर अधिकारी के दबाव में कार्य करने को बाध्य हैं

अभी हाल ही में डीआरएम द्वारा सभी स्टेशनों का जायजा लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए की रेलवे कर्मचारियों को इमरजेंसी में ही बुला कर काम लिया जाए और मास्क ,सैनिटाइजर  व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्य करने की हिदायत दी लेकिन इसके बावजूद भी रेलवे विभाग के कुछ अधिकारी अभी भी कर रहे बड़ी लापरवाही और इस वैश्विक महामारी कोरोना को बढ़ावा देने का कार्य कर रहे हैं।

About The Author: Swatantra Prabhat