मंडी समिति में किसानों आढ़तियों में बांटा गया मास्क

मिर्ज़ापुर/अहरौरा में कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए मंडी समिति के मंडी इंचार्ज सूरज कुमार व एसआई सुरेंद्र सिंह साथ मे पुलिस कर्मियों ने जागरूकता का संदेश देते हुए किसान व आढ़तियों को कुल सौ लोगो मे मास्क वितरण किया, साथ ही संक्रमण से बचने के उपाय बताए व लोगो को ऐहतियात बरतने और

मिर्ज़ापुर/अहरौरा में कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए मंडी समिति के मंडी इंचार्ज सूरज कुमार व एसआई सुरेंद्र सिंह साथ मे पुलिस कर्मियों ने जागरूकता का संदेश देते हुए किसान व आढ़तियों को कुल सौ लोगो मे मास्क वितरण किया,

साथ ही संक्रमण से बचने के उपाय बताए व लोगो को ऐहतियात बरतने और सोसल डिस्टेंस बनाये रखने का आग्रह किया गया।वही मंडी कर्मचारियों के द्वारा एनाउंस करके किसानों को बार बार समझाइश भी दी गयी।वही सुबह के वक्त मॉर्निंग वॉक करने वाले,आने जाने वाले लोगो को भी मास्क लगाकर आने की चेतावनी दी गयी।

आढ़तियों व ठेले वालो पर सब्जी रेट बढ़ाकर बेचने पर लाइसेंस रद्द करने की हिदायत मंडी इचार्ज के द्वारा दी गयी।इस दौरान एसआई सुरेंद्र सिंह कांस्टेबल,वेदप्रकाश,अजित कुमार,वीरेंद्र यादव,पिन्टू पाल उपस्थित रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat