घर के सामने पंचौरा करने पर मना करने पर करने आ गए घर पर चढ़ाई

घर के सामने पंचौरा करने पर मना करने पर करने आ गए घर पर चढ़ाई टिक टॉक का वीडियो बनाने से मना करने पर गुंडागर्दीफतेहपुर, जिले में भले ही लॉक डाउन चल रहा हूं और धारा 144 लागू हो लेकिन ऐसे बहुत से लोग हैं जो कानून के नियमों को ना मानने की कसम खाकर

घर के सामने पंचौरा करने पर मना करने पर करने आ गए घर पर चढ़ाई


टिक टॉक का वीडियो बनाने से मना करने पर गुंडागर्दी
फतेहपुर, जिले में भले ही लॉक डाउन चल रहा हूं और धारा 144 लागू हो लेकिन ऐसे बहुत से लोग हैं जो कानून के नियमों को ना मानने की कसम खाकर बैठे हैं और नियमों को ताक पर रखकर काम करने के लिए समय देखते ही रहते हैं ऐसा ही नजारा देखने को मिला फतेहपुर जिले के रानी कॉलोनी में जहां पर 15 से 20 लड़के टिक टॉक वीडियो बना रहे थे जिस घर के सामने वह वीडियो शूट कर रहे थे उसने उनको वहां पर ना रुकने की बात कही जिससे टिक टॉक के शौकीन गुस्से में आग बबूला हो गए और वहां पर थूकने लगे, किसी तरह से वह वहां से चले तो गए लेकिन बाद में 50 से 60 लोगों का हुजूम आ गया और उस घर के ऊपर चढ़ाई कर दी घर में मौजूद लड़के और उसके पिता की पिटाई हो गई, घरवालों ने तुरंत ही पुलिस को इसकी सूचना दी लेकिन अभी तक किसी भी तरह की कोई कार्यवाही नहीं हुई पुलिस का कहना है तहरीर दीजिए तो कार्यवाही होगी लेकिन अनजान लोगों के खिलाफ किस नाम से तहरीर दे दी जाए जबकि वीडियो में सभी लोग साफ नजर आते हैं अगर इन लोगों को नियमों का पाठ नहीं पढ़ाया जाएगा तो इस तरीके की हरकतें अवश्य ही बढ़ जाएंगी और इनके हौसले बुलंद हो जाएंगे अतः फतेहपुर प्रशासन को चाहिए कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करें ताकि उनके सिर से टिक टॉक का भूत उतर जाए और वह भी प्रशासन के नियमों को मानने लगे ।

About The Author: Swatantra Prabhat