रमजान को लेकर थाने में हुयी पीस कमेटी की बैठक

सुल्तानपुर – बैठक में तहसीलदार ने क्षेत्र के धार्मिक गुरूओं से वार्ता की गई कि रोजा इफ्तार के समय भीड़ एकत्रित न हो और अपने-अपने घर पर रोजा इफ्तार करें तथा नमाज भी अपने घरों में पढ़ें। इसी प्रकार हिन्दू धर्म के लोग अपने-अपने घरों में पूजा पाठ करें मन्दिरों में जाने की अनुमति बिल्कुल

सुल्तानपुर – बैठक में तहसीलदार ने क्षेत्र के धार्मिक गुरूओं से वार्ता की गई कि रोजा इफ्तार के समय भीड़ एकत्रित न हो और अपने-अपने घर पर रोजा इफ्तार करें तथा नमाज भी अपने घरों में पढ़ें। इसी प्रकार हिन्दू धर्म के लोग अपने-अपने घरों में पूजा पाठ करें मन्दिरों में जाने की अनुमति बिल्कुल नही है । सीओ ने कहा कि लाॅक डाउन के दिशा निर्देशों के उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध डिजास्टर मैनेजमेंट ऐक्ट-2005 की धारा-51 से 60 तथा भा. की धारा-188 में दिये गये प्राविधानों के अन्तर्गत कार्यवाही की जाये।बैठक में नायब तहसीलदार अमर नाथ पाल ,थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह वलीपुर चौकी इंचार्ज विकास सिंह ,दारोगा विकास गौतम ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉक्टर नफीस अहमद ,पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष आचार्य सूर्यभान पांडेय प्रधान प्रतिनिधि शाकिर अब्बास ,मोहम्मद जमा खान ,राजधर शुक्ला,प्रधान प्रदीप यादव ,जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम प्रीति ,विजय सिंह ,बबलू सिंह ,प्रधान कृष्ण कुमार यादव ,प्रधान शहंशाह ,नरेंद्र अग्रहरि ,सत्य प्रकाश दूबे स्वामी नाथ यादव ,मौलाना सरफुरदीन ,सलीम जावेद ,मौलाना सादिक ,हाजी जिया उल्ला व भाजपा नेता सुनील सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे ।

About The Author: Swatantra Prabhat