डीएम- एसपी ने राजस्थान (कोटा) से मिर्ज़ापुर आये विधार्थियों का जाना हाल ।

छात्र/छात्राओं को प्रशासन द्वारा बनायें गयें क्वारंटाइन सेन्टर में रखकर कियें जा रहे स्वास्थ्य परीक्षण का निरीक्षण किया। वी• पी •सिंह (रिपोर्टर ) मिर्ज़ापुर । नोवेल कोरोना वायरस ” COVID – 19 ” के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत पूरे भारत में किये गये दिनां 25.03.2020 से किये गये लॉकडाउन के दौरान राजस्थान (कोटा) में पूर्व

छात्र/छात्राओं को प्रशासन द्वारा बनायें गयें क्वारंटाइन सेन्टर में रखकर कियें जा रहे स्वास्थ्य परीक्षण का निरीक्षण किया।

वी• पी •सिंह (रिपोर्टर )

मिर्ज़ापुर । नोवेल कोरोना वायरस ” COVID – 19 ” के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत पूरे भारत में किये गये दिनां 25.03.2020 से किये गये लॉकडाउन के दौरान राजस्थान (कोटा) में पूर्व से अध्ययनरत जनपद मीरजापुर के 91 छात्रा/छात्राओं को सकुशल गृह जनपद वापस लाया गया, जिन्हे प्रशासन की तरफ बनायें गयें क्वारंटाइन सेन्टर शिवलोक श्रीनेत शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय रूपसौर पड़री मीरजापुर में रखकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा क्वारंटाइन सेन्टर पहुंचकर निरीक्षण किया गया ।

उक्त निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर जिलाधिकारी सदर, अपर जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी चुनार, थाना प्रभारी पड़री सहित अन्य पुलिस/चिकित्सा विभाग के कर्मचारीगण उपस्थित रहे, तत्पश्चात जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा एस0एन0 निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान लोहदी मीरजापुर पहुंचकर क्वारंटाइन किये गये लोगो की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर जायजा लिया गया तथा सतर्कता, स्वच्छता व सावधानी बरतने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।

About The Author: Swatantra Prabhat