राशन कार्ड ना होने से भूमिहीन ग्रामीण खाद्दान्न के लिए परेशान

संवाददाता -प्रमोद कुमार चौहान मनकापुर गोण्डा-दर्जनों गरीब परिवार के राशनकार्ड न होने से निशुल्क खाद्यान्न नही मिल रहा हैं।वही कोरोना संक्रमण को लेकर देश मे चल रहे लॉकडॉउन में राज्य सरकार ने घोषणा किया है कि कोई भी गरीब परिवार भूखा न सोये।यदि उसके पास आधार कार्ड,राशनकार्ड न होने पर उस गरीब मजदूर परिवार को

संवाददाता -प्रमोद कुमार चौहान

मनकापुर गोण्डा-
दर्जनों गरीब परिवार के राशनकार्ड न होने से निशुल्क खाद्यान्न नही मिल रहा हैं।वही कोरोना संक्रमण को लेकर देश मे चल रहे लॉकडॉउन में राज्य सरकार ने घोषणा किया है कि कोई भी गरीब परिवार भूखा न सोये।यदि उसके पास आधार कार्ड,राशनकार्ड न होने पर उस गरीब मजदूर परिवार को राशन उपलब्ध कराया जाय।

बताते चलें कि विकास खण्ड मनकापुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोहन्ना में दर्जनों,भूमिहीन मजदूरों के सामने खाद्यन्न का संकट हो गया है।सरकार द्वारा निशुल्क राशन उपलब्ध कराए जाने के बावजूद सम्बधित विभागों की लापरवाही के चलते राशनकार्ड न होने से पात्र लाभार्थी राशन के लिए परेशान है।

ग्रामीण उर्मिला देवी, कोमल तिवारी, पूनम,मधु देवी, रुकसाना,सोना देवी, रवीना, इंदु,रेखा,दुलारीपति,गायत्री,गुड़िया, ललिता, फरीदा, मोहम्मद रजा, नसरीन अशरफी लाल,झिनकू, गीता,सजदा बनो,सुनीता,रेनू, सबीना खतून, सुगना,गूँगी आदि दर्जनों लोगों ने बताया कि हमारे पास खेती बारी नहीं है राशन कार्ड ना होने के कारण हमें राशन नहीं मिल पा रहा है हमारे बच्चे क्या खाएंगे।देश मे कोरोना वायरस महामारी फैली है। काम पर पाबंदी होने से हम लोगो का रोजगार भी बंद है।और जब कोटेदार के पास गये तो कोटेदार ने बताया कि जाकर ऑनलाइन आवेदन करो फिर भी राशन नही मिल रहा है।

ग्राम प्रधान राजकुमार ने बताया कि हमने सभी ग्रामीणों का डॉक्युमेंट लेकर ऑनलाइन करवा दिया लेकिन फीडिंग नही हो पाया।उन्होंने बताया कि मैंने उपजिलाधिकारी मनकापुर से बात की थी तो उन्होंने पूर्ति निरीक्षक और लेखपाल को सूची देने के लिए कहा गया है।वही पूर्ति निरीक्षक महेश कुमार ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी के माध्यम से सूची उपलब्ध होने पर तत्काल फीड किया जायेगा।

About The Author: Swatantra Prabhat