जर्जर तार छीन लेते हैं अन्नदाता के वर्ष भर की उपज ।

जर्जर तार छीन लेते हैं अन्नदाता के वर्ष भर की उपज । तार बदलने की जगह बाधित की जाती है विद्युत आपूर्ति । जर्जर तारों की वजह से जल चुकी है अब तक कई बीघे फसल । सरस राजपूत (रिपोर्टर ) भदोही – बिजली विभाग का भी गजब का हाल है। जर्जर तार विभाग द्वारा

जर्जर तार छीन लेते हैं अन्नदाता के वर्ष भर की उपज ।

  • तार बदलने की जगह बाधित की जाती है विद्युत आपूर्ति ।
  • जर्जर तारों की वजह से जल चुकी है अब तक कई बीघे फसल ।

सरस राजपूत (रिपोर्टर )

भदोही – बिजली विभाग का भी गजब का हाल है। जर्जर तार विभाग द्वारा दुरुस्त नहीं कराए जाते। अब लाॅक डाउन का हवाला देकर बिजली कटौती कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र में दोपहर दस से शाम छह बजे तक विद्युत आपूर्ति ठप रहती है। गर्मी शुरू होते ही शॉर्ट सर्किट व जर्जर तार से चिंगारी निकलने से फसलों में खतरा बढ़ गया है। यह खतरा उस समय और भी ज्यादा हो जाता है जब किसी खेत से गुजरने वाले तार काफी नीचे तक झूलते हैं। इन्ही जर्जर तारों की वजह से अब तक जनपद में हजार बीघे से ऊपर खड़ी फसल जलकर राख हो गई है।

बता दें कि अधिकतर क्षेत्रों में गर्मी शुरू होने से पहले जर्जर तार बदल दिए जाते हैं। लेकिन यहां यह नहीं हुआ जर्जर तार के कारण इस मौसम में शॉर्ट सर्किट का खतरा बढ़ जाता है। वहीं जर्जर तार के टूटने से निकली एक चिंगारी अन्नदाता के साल भर की उपज को स्वाहा कर देती है।

About The Author: Swatantra Prabhat