लाॅकडाऊन का उलंघन करने वालो पर प्रशासन हुई सख्त।

लाॅकडाऊन का उलंघन करने वालो पर प्रशासन हुई सख्त। के •देव पाण्डेय (रिपोर्टर ) पाली सुरियावां । कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रकोप से देश में लॉकडाउन का दूसरा चरण लागू कर दिया गया है।किंतु कुछ शरारती तत्वों के द्वारा अनावश्यक घर से बाहर निकल कर लॉक डाउन का उलंघन करते देखे गए हैं।जिसके कारण

लाॅकडाऊन का उलंघन करने वालो पर प्रशासन हुई सख्त।

 
के •देव पाण्डेय (रिपोर्टर )

पाली सुरियावां ।  कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रकोप से देश में लॉकडाउन का दूसरा चरण लागू कर दिया गया है।किंतु कुछ शरारती तत्वों के द्वारा अनावश्यक घर से बाहर निकल कर लॉक डाउन का उलंघन करते देखे गए हैं।जिसके कारण लॉक डाउन सख्ती से पालन कराने के लिए पाली चौकी प्रभारी के नेतृत्व में लॉक डाउन के दुसरे चरण के तीसरे दिन शुक्रवार को पाली पुलिसकर्मियों द्वारा 9 बजे के बाद क्षेत्र के सभी बाजारों में दिनभर भ्रमण कर लोगो को अनावश्यक घर से बाहर न आने की अपील की।वही पाली चौकी प्रभारी गुरु ज्ञान चंद्र पटेल अपनी मयफोर्स के साथ पाली बाजार के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया तथा अनावश्यक घर से बाहर निकले हुए व लॉक डाउन का उलंघन कर रहे लोगो का वाहन का चालान किया गया और जो
माक्स नहीं लगाये थे उन्हें माक्स लगाने के लिए भी प्रेरित किया। प्रशासन द्वारा लोगो को लॉक डाउन का उल्लंघन ना करने की बार – बार अपील की जा रही है।किन्तु बैंकों,किराना की दुकानों, व सब्जी मंडी में लोग भीड़ इकट्ठा करके प्रशासन को सख्त रवैया अपनाने के लिये मजबूर कर देती है।

About The Author: Swatantra Prabhat