उप जिलाधिकारी ने कई भ्रष्ट कोटेदारो पर कराया मुकदमा,दर्ज ।

उप जिलाधिकारी ने कई भ्रष्ट कोटेदारो पर कराया मुकदमा,दर्ज । खाद्यान्न वितरण में अनियमियता के चलते कई कोटेदार पर हुआ मुकदमा दर्ज । कोरोना संकट में भ्रष्ट कोटेदारों की दबंगई पड़ी महंगी / उमेश दुबे (रिपोर्टर ) भदोही।लाकडाउन में लोगों को मुफ्त राशन मुहैया कराने की सरकार की मंशा पर कोटेदारों की मनमानी भारी पड़

उप जिलाधिकारी ने कई भ्रष्ट कोटेदारो पर कराया मुकदमा,दर्ज ।

खाद्यान्न वितरण में अनियमियता के चलते कई कोटेदार पर हुआ मुकदमा दर्ज  ।

कोरोना संकट में भ्रष्ट कोटेदारों की दबंगई पड़ी महंगी /

उमेश दुबे (रिपोर्टर )

भदोही।लाकडाउन में लोगों को मुफ्त राशन मुहैया कराने की सरकार की मंशा पर कोटेदारों की मनमानी भारी पड़ रही है। भदोही तहसील के उपजिलाधिकारी आशीष मिश्र ने सरकारी राशन की कालाबाजारी करने वाले कोटेदारों के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। बताते चलें कि शुक्रवार को उप जिलाधिकारी आशीष मिश्र को शिकायत मिली की हरियांव के कोटेदार द्वारा खाद्यान्न वितरण में मनमानी किया जा रहा। उप जिलाधिकारी ने हरियांव गांव में राजकीय सस्ते गल्ले की दुकान का औचक निरीक्षण किया तो एक दर्जन कार्डधारकों ने खाद्यान्न मानक के विपरीत देने का आरोप लगाया। निरीक्षण के दौरान कोटेदार का ईमशीन खराब पाया गया। रजिस्टर आदि के मिलान के बाद एसडीएम ने पूर्ति निरीक्षक व अन्य को जांच व कार्ड धारको के बयान दर्ज कर अवगत कराने को कहा। एसडीएम ने कहा कि जांच के बाद आवश्यक कार्यवाही होगी। वहीं एक दिन पहले भी गुरुवार को शिकायत मिलने पर एसडीएम ने सुरियावां विकास खण्ड के जमुनीपुर अठगवां के उचित दर विक्रेता की जाँच पूर्ति निरीक्षक से करायी। जाँच में अनियमितता पाए जाने पर उपजिलाधिकारी ने जमुनीपुर अठगवां के कोटेदार पर भदोही कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। ग्रामीणों द्वारा शिकायत मिलने पर उपजिलाधिकारी द्वारा त्वरित कार्यवाही की जा रही हैं। पिछले दिनों एसडीएम ने तहसील के चार कोटेदारो के विरुद्ध कार्यवाही की थी। उपजिलाधिकारी की सख्ती से जहाँ कोटेदारो में हड़कंप मचा हुआ है वही दूसरी ओर कार्डधारकों को शासन की मंशा के अनुरूप खाद्यान्न मिल रहा हैं।

About The Author: Swatantra Prabhat