कोरोना आपदा में जनपद के लिए वरदान साबित हो रहा रोटी घर

कोरोना आपदा में जनपद के लिए वरदान साबित हो रहा रोटी घर मोबाइल फूड वैन से आई तेजी, डोर टू डोर पहुंच रहा राशन व भोजनफतेहपुर, जनपद में सेवा कार्य के पर्याय बना रोटी घर निरंतर जरूरतमंदों एवं गरीबों की सहायता करता चला आ रहा है। आपको बता दें कि दुनिया में महामारी का रूप

कोरोना आपदा में जनपद के लिए वरदान साबित हो रहा रोटी घर


मोबाइल फूड वैन से आई तेजी, डोर टू डोर पहुंच रहा राशन व भोजन
फतेहपुर, जनपद में सेवा कार्य के पर्याय बना रोटी घर निरंतर जरूरतमंदों एवं गरीबों की सहायता करता चला आ रहा है। आपको बता दें कि दुनिया में महामारी का रूप ले चुका कोरोना संक्रमण भारत में भी अपने पैर पसार रहा है। जिसके लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले तो 21 दिनों का फिर 19 दिनों का लॉक डाउन किया है। लगातार लॉग डाउन के आज 23 वें दिन नारी स्मिता फाउंडेशन द्वारा संचालित रोटी घर ने असहायों, गरीबों, जरूरतमंदों, प्रशासनिक एवं चिकित्सा कर्मियों समेत कोरोना बैरियर्स के लिए राशन एवं भोजन मुहैया कराया। संचालिका स्मिता सिंह ने बताया कि शांति नगर स्थित बस्ती में 30 परिवार, पक्का तालाब में 07 परिवार, राधा नगर में 08 परिवार समेत अन्य बस्तियों में 07 परिवार पहुंचकर कुल 52 परिवारों तक राशन पहुंचाया, जिसमें की आटा, चावल, आलू, प्याज इत्यादि रहा। उन्होंने बताया कि मोबाइल फूड वैन जोकि आज तीसरे दिन भी नगर में घूम घूम कर सभी चौराहों तथा पुलिस ड्यूटी में तैनात प्रशासनिक कर्मियों एवं चिकित्सकों के अलावा जरूरतमंदों को जलपान एवं भोजन कराती रही। जिसमें चाय, बिस्किट मंचूरियन फ्राइड राइस, पानी रहा। वितरण के दौरान वंदना द्विवेदी, नीता गुप्ता, विवेक मिश्रा, श्रेय शुक्ला, आचार्य राम नारायण, धनंजय पांडे, सुमित द्विवेदी, अभय यादव, राजेश्वर, ज़मन नकवी, बिलाल आदि मौजूद रहे। प्राप्त कर्ताओं में बेबी, उर्मिला देवी, राम देवी, आशा, ब्रह्मा देवी, राम चन्द्र, हरिश्चंद्र पासवान, तुलसी राम, प्रेम गुप्त राम आसरे, गोरे लाल, पुत्तू, श्रीकिशन, रमेश सैनी, सत्य, छोटू गुप्ता, संतोष, राम अवतार, बिरजू, प्रेम गुप्त, श्रीराम, कुणाल सोनी, प्रमोद सोनी, रेनू, गीता श्रीवास्तव, सलमा, मीना, सोनी एवं अन्य परिवार रहें।

About The Author: Swatantra Prabhat