जनता इंटर कालेज कुंदाभैरव पुर के प्रवक्ताओं ने भी मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया एक दिन का वेतन

सुल्तानपुर जहां एक तरफ देश में कोरोना जैसी महामारी के फैलने से अपने अपने राज्य व क्षेत्रों में समाज सेवियों व अन्य सरकारी संगठनों द्वारा इस आपदा से बचने हेतु सरकार को अंशदान किया जा रहा है तो वहीं उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में भी सरकारी संगठन व समाज सेवियों ने भी सेवा हेतु

सुल्तानपुर

जहां एक तरफ देश में कोरोना जैसी महामारी के फैलने से अपने अपने राज्य व क्षेत्रों में समाज सेवियों व अन्य सरकारी संगठनों द्वारा इस आपदा से बचने हेतु सरकार को अंशदान किया जा रहा है तो वहीं उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में भी सरकारी संगठन व समाज सेवियों ने भी सेवा हेतु अपना हाथ बढ़ाया है जैसा कि आज सुल्तानपुर जिले के पूर्वी छोर पर स्थित अखंडनगर के कुंदाभैरवपुर जनता इंटर कालेज के प्रवक्ता व विद्यालय के क्लर्क व कुछ कर्मचारियों के द्वारा अपने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में इस महामारी से निपटने हेतु सहायता राशि के रूप में दिया है इस क्रम में विद्यालय के प्रिंसिपल वीरेंद्र सिंह,भानुप्रताप सिंह प्रवक्ता भूगोल व रामनारायण सिंह , विपिन सिंह, सुरेन्द्र पाठक, विजेंद्र सिंह ओमप्रकाश द्विवेदी,अखिलेश शुक्ला,अनिल सिंह, संतोष सिंह ,सहित कुल 19 कर्मचारियों ने 33 हजार 6 सौ रुपए की सहायता राशि अपने वेतन से कटौती करा कर विद्यालय का मान बढ़ाया है।

About The Author: Swatantra Prabhat