कोई भी गरीब भूखा हो तो मुझे सूचित करें- समाजसेवी शुभम पाठक

कोई भी गरीब भूखा हो तो मुझे सूचित करें- समाजसेवी शुभम पाठक संतोष तिवारी( रिपोर्टर ) भदोही। सरकार के तरफ से घोषित लाॅकडाऊन के दौरान गरीबों को खाने पीने की तकलीफ न हो इसके लिए समाजसेवी से लेकर प्रशासन के लोग बडी ही सक्रियता से गरीब और असहायों को अपने स्तर से सहयोग पहुंचा रहे

कोई भी गरीब भूखा हो तो मुझे सूचित करें- समाजसेवी शुभम पाठक

संतोष तिवारी( रिपोर्टर )

भदोही। सरकार के तरफ से घोषित लाॅकडाऊन के दौरान गरीबों को खाने पीने की तकलीफ न हो इसके लिए समाजसेवी से लेकर प्रशासन के लोग बडी ही सक्रियता से गरीब और असहायों को अपने स्तर से सहयोग पहुंचा रहे है। जो सच में एक बहुत ही सराहनीय पहल है। इसी समाजसेवियों के बीच शायद जिले का एक ऐसा समाजसेवी है जो बिना किसी अन्य माध्यमों के सहयोग से अपने बलबूते पर क्षेत्र के गरीबों को भोजन उपलब्ध कराने का बीडा उडाया है। और लगातार 25 मार्च से कर रहा है। यह युवक है गोपीगंज का शुभम पाठक है जो गरीबों को ढूंढकर उनको भोजन देने का कार्य करता है। शुभम ने बताया कि जब उसे किसी गरीब के बारे में जानकारी मिलेगी वह उसके भोजन देने का प्रयास करेगा। इसके लिए शुभम ने कहा कि लोग उसके मोबाइल नंबर पर भी यह सूचना दे सकते है। वह युवक उस असहाय गरीब को भोजन पहुंचायेगा। शुभम ने प्रण किया है कि उसके जानकारी में कोई गरीब भूखा पेट नही ससोयेगा शुभम के इस पहल की चर्चा काफी हो रही है।

About The Author: Swatantra Prabhat