शेल्टर होम में कोरेण्टाइन महिला ने स्वस्थ नवजात को दिया जन्म

जिलाधिकारी की संवेदनशीलता की सराहना विशेष संवाददाता गोण्डा -अतीक राईन गोण्डा-कोरोना से जंग के बीच शुक्रवार को सुकून देने वाली खबर आई। लाॅक डाउन के दौरान गांधी इन्टर कालेज में ठहरी औरंगाबाद दावतपुर, बिहार की रहने वाली 25 वर्षीय गर्भवती महिला फुलवन्ती देवी पत्नी राहुल ने जिलाधिकारी की संवदेनशीलता और मेडिकल स्टाफ की मुस्तैदी के

जिलाधिकारी की संवेदनशीलता की सराहना

विशेष संवाददाता गोण्डा -अतीक राईन

गोण्डा-
कोरोना से जंग के बीच शुक्रवार को सुकून देने वाली खबर आई। लाॅक डाउन के दौरान गांधी इन्टर कालेज में ठहरी औरंगाबाद दावतपुर, बिहार की रहने वाली 25 वर्षीय गर्भवती महिला फुलवन्ती देवी पत्नी राहुल ने जिलाधिकारी की संवदेनशीलता और मेडिकल स्टाफ की मुस्तैदी के कारण शुक्रवार को महिला अस्पताल में स्वस्थ नवजात को जन्म दिया।

बताते चलें कि कोरोना संकट के कारण लागू लाॅक डाउन के दौरान महिला को नगर के गांधी इन्टर कालेज में स्थापित शेल्टर होम में रखा गया था। जहाँ उसे सुबह लगभग दस बजे डिलीवरी पेन शुरू हुआ। इसकी सूचना वहां पर मौजूद कर्मियों द्वारा जिलाधिकारी को दी गई। जिलाधिकारी ने तत्काल 102 एम्बुलेन्स भेजवाकर महिला को महिला चिकित्सालय में भर्ती कराया तथा महिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 ए0पी0 मिश्र को स्वयं निगरानी के निर्देश दिए। दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे महिला ने स्वस्थ नवजात को जन्म दिया।

जिलाधिकारी ने बताया कि महिला आठ माह पूर्व ग्राम पंचायत ललईपुर पूरे ललक में मजदूरी के लिए आई थी। कोरोना संकट के कारण वह गांधी इन्टर कालेज के शेल्टर होम में रह रही थी। फिलहाल जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ है तथा महिला ने जिलाधिकारी व मेडिकल स्टाफ का धन्यवाद ज्ञापित किया है।

About The Author: Swatantra Prabhat