भदोही एडीएम ने छ: कर्मियों पर कराई एफआईआर।

भदोही एडीएम ने छ: कर्मियों पर कराई एफआईआर। उमेश दुबे( रिपोर्टर ) भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार मिश्रा ने दिनांक 24 मार्च 2020 से आपदा के कन्ट्रोल रूम में अनुपस्थित पाए जाने पर मंजू श्रीवास्तव ईआरके, कन्हैया लाल आरआरके, बेलाल अहमद अरेंजर, आलोक दीक्षित अरेंजर, प्रदीप कुमार सिंह सहायक

भदोही एडीएम ने छ: कर्मियों पर कराई एफआईआर।

उमेश दुबे( रिपोर्टर )

भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार मिश्रा ने दिनांक 24 मार्च 2020 से आपदा के कन्ट्रोल रूम में अनुपस्थित पाए जाने पर मंजू श्रीवास्तव ईआरके, कन्हैया लाल आरआरके, बेलाल अहमद अरेंजर, आलोक दीक्षित अरेंजर, प्रदीप कुमार सिंह सहायक ईआरए और कन्हैया लाल द्वितीय सहायक सीआरए समेत कुल छः कर्मचारियों के विरुद्ध एफआईआर सूचना दर्ज करायी गई। क्योकी इन्होने अपने कर्यो मे लापरवाही बरती है । उन्होने बताया की आपदा संबंधित कार्यों में रूचि न लेने वाले कर्मियों को छः महीने की सजा का प्राविधान है।

About The Author: Swatantra Prabhat